रांची झारखण्ड: झारखंड के राँची में एक माँ ने दिया पांच (5 ) बेटियों को जन्म,बच्चियों और माँ की हालत फ़िलहाल स्थिर

रांची झारखण्ड: झारखंड के राँची में एक माँ ने दिया पांच (5 ) बेटियों को जन्म,बच्चियों और माँ की हालत फ़िलहाल स्थिर
Last Updated: 26 मई 2023

 रांची झारखण्ड: झारखंड के राँची में एक माँ ने दिया पांच (5 ) बेटियों को जन्म,बच्चियों और माँ की हालत फ़िलहाल स्थिर

झारखंड की राजधानी रांची में एक माँ ने एक साथ पांच (5 ) बेटियों को जन्म दिया है,  बच्चियों का जन्म रिम्स (RIMS)  में हुआ जो की झारखंड का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। बच्चियों के माँ का नाम अंकिता कुमारी और पिता का नाम प्रकाश कुमार साव है। 

रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक़ माँ और बच्चियों की हालत स्थिर है, पर इन्हे अभी कुछ दिन अस्पताल में ही डाक्टरों की निगरानी में बिताने पड़ेंगे, अभी सभी बच्चियों को नियोनटल इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) में वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा है।  बच्चियों की माँ अंकिता कुमारी और पिता प्रकाश कुमार साव दोनों काफी खुश हैं क्यों की दोनों ही लम्बे समय से बचे की कामना कर रहे थे और सात साल के इन्तजार के बाद उन्हें बच्चा हुआ, पर एक साथ पांच बच्चों के जन्म से उत्साह के साथ साथ माँ बाप थोड़े चिंतित भी नजर आये। 

subkuz.com की तरफ से अंकिता कुमारी और प्रकाश कुमार दोनों को शुभकामनाएं। माता और पिता दोनों को ही ये पता था की पांच बच्चों का जन्म होनेवाला है, क्यों की प्रसव से पहले होनेवाले जांच के बाद ही डॉक्टरों ने दोनों को ये बता दिया था कि उनके गर्भ में एक  नहीं बल्कि कई बच्चे हैं।  उसके बाद से ही अंकिता कुमारी डाक्टरों की देखरेख में ही थीं। 

आईवीएफ़ तकनीक से हुई थी गर्भवती 

इस मामले में एक पहलु ये भी है की अंकिता कुमारी और प्रकाश कुमार दोनों को शादी के कई सालों तक जब कोई बच्चा नहीं हो रहा था तो इन्होने आईवीएफ़ तकनीक का सहारा लिया, आईवीएफ़ तकनीक इनके लिए एक चमत्कार साबित हुआ और एक नहीं बल्कि पांच बच्चों के माता पिता बन गए। 

 

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News