सीकर: "भक्ति में ही शक्ति", श्याम बाबा का भक्त 'गुलाटी' मारते हुए पहुंचा खाटू दरबार
खाटूश्याम जी का लक्खी मेला नजदीक आ रहा है, वैसे ही बाबा के दरबार में आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर साल मेले के दो महीने पहले से ही अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु श्याम दरबार में आने लगते हैं. भक्त अपनी मनोकामना के लिए हजारों km से हाथों में निशान लिए पैदल तो कोई पेट के बल, कोई दिव्य ज्योत और झांकियां सजाकर बाबा के दरबार में आते है।
गुलाटी मारते हुए खाटूश्याम जी पहुंचा युवक
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आर्मी की तैयारी करने वाला एक युवक गोला-गोल घूमते (गुलाटी मारते) श्याम बाबा के दरबार में पहुंचा. युवक का नाम बंटी है और यह पांच साल से खाटूश्याम जी आ रहा है. इससे पहले कोई भी भक्त इतना कठिन परिश्रम करके खाटूश्याम जी के दरबार में नहीं पहुंचा. बंटी ने subkuz.com को बताया की वह अपना जन्म दिन बाबा के दरबार में आकर मनाना चाहता था.वहं पांच साल से परिवार के साथ बाबा के दरबार आ रहा था, लेकिन इस बार बाबा को प्रसन्न करने लिए गुलाटी मारते हुए बाबा के दरबार में पहुंचने की ठानी।
बताया कि बंटी खाटूश्याम जी से 5 km दूर मंढा चौराहे से गुलाटी यात्रा कर रहा है. इस यात्रा के दौरान उसके दोस्तों ने उसकी मदद की. वहं अपने दोस्तों के साथ श्याम बाबा के दरबार में पहुंचा. बंटी का कहना है कि श्याम बाबा सब के दुःख हर लेते हैं, बाबा हमेशा हमारी मदद करते हैं. श्याम बाबा के प्रति हमारी गहरी आस्था है।