Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या स्नान कल, 16 जोन में बंटा हरिद्वार मेला, लाखों श्रदालुओं के पहुंचने की उम्मीद

Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या स्नान कल, 16 जोन में बंटा हरिद्वार मेला, लाखों श्रदालुओं के पहुंचने की उम्मीद
Last Updated: 07 अप्रैल 2024

सोमवार (8 अप्रेल) को साल का पहला सोमवती अमावस्या स्नान पर्व मनाया जाएगा। हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं।

हरिद्वार: सोमवती को इस साल का पहला सोमवती अमावस्या स्नान किया जाएगा। इस दिन हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. पुलिस ने इस पर्व पर आने वाले लोगों की सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। शनिवार ( अप्रेल) को एडीजीपी (Additional Director General of Police) एपी अंशुमान और आइजी (इंस्पेक्टर जनरल) गढ़वाल करण कुमार सिंह नाग्नयाल ने हरिद्वार पहुंचकर तैयारियों को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पुलिस मीटिंग में दिए निर्देश

बैठक में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) प्रमेंद्र कुमार डोबाल ने Subkuz.com को बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को पुलिस की व्यवस्थाओं के अनुसार पांच सुपर जोन 16 जोन और 39 सेक्टरों में नियमित रूप से बांटा गया है। एसपी (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को स्नान पर्व का नोडल अधिकारी बनाया गया हैं।

सोमवार को साल का पहला सोमवती अमावस्या स्नान जिसे सबसे बड़ा स्नान पर्व माना जाता है। इसमें उत्तराखंड राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और राजस्थान के साथ राज्यों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान को पहुंचने को लेकर उनकी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

एडीजीपी और आइजी ने लिया जायजा

एडीजीपी एपी अंशुमान और आइजी गढ़वाल करण सिंह नाग्नयाल मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार ( अप्रेल) को हरिद्वार में बनाए मेला कंट्रोल रूम और सीसीआर कक्ष में पहुंचे। बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र कुमार डोबाल ने स्नान पर्व पर यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर बैकअप प्लान को लेकर भी चर्चा की गई।

एडीजी अंशुमान कुमार ने मीडिया से कहां कि स्नान पर्व चुनाव की तैयारियों के बीच होने के कारण पुलिस टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। घाटों पर बारी भीड़ का आवागमन होता है। एक जगह भीड़ का दबाव नहीं रहे इसलिए आइजी नाग्नयाल ने मेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने और मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का सुरक्षित इंतजाम करने के निर्देश दिए। शनिवार को हुई बैठक के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर कुमार सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार सिंह, एएसपी क्राइम और यातायात पंकज कुमार गैरोला सहित सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष यातायात निरीक्षक पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

Leave a comment