Lucknow Airport News: टर्मिनल 3 पर अकासा एयरलाइन की शुरुआत 31 मार्च से, दिखेंगे रामायण और महाभारत के दृश्य

Lucknow Airport News: टर्मिनल 3 पर अकासा एयरलाइन की शुरुआत 31 मार्च से, दिखेंगे रामायण और महाभारत के दृश्य
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 मार्च को टर्मिनल 3 का श्री गणेश करने के साथ ही आजमगढ़ सहित पांच अन्य शहरों के लिए विमान सेवाओं का आरंभ किया था। टर्मिनल 3 को बनाने में 2450 करोड़ रुपये खर्च हुए है। वर्तमान में टर्मिनल 3 से हर वर्ष लगभग 80 लाख यात्री अपनी यात्रा को सुगम बनाएंगे।

लखनऊ: आधुनिक सुविधाओं से निर्मित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (एयरपोर्ट) के टर्मिनल 3 को यात्रियों के लिए 31 मार्च से खोल दिया जाएगा। अकासा पहली एयरलाइन होगी, जो टर्मिनल 3 से संचालित होगी। टर्मिनल 3 पर 30 मार्च की रात 12:01 बजे से विमानों का आवागमन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को इसका श्री गणेश किया था।

एक साल में 80 लाख यात्री करेंगे यात्रा

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि टर्मिनल 3 का निर्माण करने में 2450 करोड़ रुपये खर्च हुए है। वर्तमान में इस टर्मिनल 3 से हर साल 80.10 लाख यात्री अपनी यात्रा का आनंद लेंगे। दूसरे चरण में यह क्षमता बढ़ कर एक साल में 1.25 करोड़ यात्री हो जाएगी। लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहां कि सबसे पहले अकासा एयरलाइन अपनी सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 से शुरू कर रही है। इसके बाद इंडिगो एयरलाइन भी अपनी सेवाएं देगी।

प्रवक्ता ने बताया कि अकासा एयरलाइन अपने सभी यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ईमेल भेजकर टर्मिनल दो की जगह टर्मिनल 3 से सेवाएं शुरू करने की सूचना भेज रही है। अकासा एयरलाइन टर्मिनल 3 पर यात्रियों की सुविधा और मार्गदर्शन करने के लिए अपने ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों (एयरहोस्टेस) को तैनात करेगा।

टर्मिनल 3 पर रामायण और महाभारत के दृश्य

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट से बाहर जाने वाले यात्री रैंप से अपने-अपने वाहनों से टर्मिनल 3 के तीनों गेट में से किसी से भी कहीं भी पहुंच सकेंगे। टर्मिनल 3 के प्रवेश द्वार (एंट्री डोर) से लेकर बोर्डिंग गेट तक उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति  और आर्किटेक्चर देखने को मिलेंगे। तथा इसके साथ ही फ्रोस्टिंग पर की गई ग्राफिक्स रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों के दृश्यों को जीवंत रूप प्रदान करेंगे।

Leave a comment