तेलंगाना में 'TS' नहीं अब 'TG' से शुरू होगी गाड़ियों की नंबर प्लेट सीरीज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

तेलंगाना में 'TS' नहीं अब 'TG' से शुरू होगी गाड़ियों की नंबर प्लेट सीरीज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
Last Updated: 23 मार्च 2024

तेलंगाना में वाहन पंजीकरण नंबर प्लेटों के लिए केंद्र सरकार ने नई सीरीज को मंजूरी मिल दे दी है. तेलंगाना की गाड़ियों की नंबर प्लेट अब टीएस (TS) के स्थान पर (TG) से शुरुआत होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार (12 मार्च 2024) को इस संबंद में नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी किया था। 

केंद्र सरकार ने मंगलवार को तेलंगाना में वाहन पंजीकरण नंबर प्लेटों के लिए 'टीएस' के स्थान पर 'टीजी' सीरीज को मान्यता (मंजूरी) दे दी है. तेलंगाना में वाहन पंजीकरण नंबर प्लेटों के लिए नए शब्द को मंजूरी मिलने के बाद गाड़ियों के नंबर प्लेट पर (TG) उपसर्ग लिखा होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया।

रेवंत रेडी ने चुनाव प्रचार में उठाया एबरेविएशन बदलने का मुद्दा

Subkuz.com को अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद 12 मार्च, 2024 (मंगलवार) को नए उपसर्ग को शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की नियामक स्पष्टता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है. साल 2014 में तेलंगाना को भारत में एक अलग राज्य होने का दर्जा दिया प्रदान किया गया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंत कुमार रेड्डी ने चुनाव प्रचार करने के दौरान कहां था कि उनकी सरकार बनने के बाद टीएस एबरेविएशन (Aberration) को बदल दिया जाएगा।

Leave a comment
 

Latest Columbus News