Uttar Pradesh News: यूपी में भयंकर गर्मी का कहर, चार लोगों की लू लगने से मौत; लखनऊ में एक शख्स की कुर्सी पर बैठे-बैठे निकल गई जान

Uttar Pradesh News: यूपी में भयंकर गर्मी का कहर, चार लोगों की लू लगने से मौत; लखनऊ में एक शख्स की कुर्सी पर बैठे-बैठे निकल गई जान
Last Updated: 03 जून 2024

उत्तर प्रदेश में भयंकर गर्मी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या में लगातार लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में पीएसी के सिपाही शिवमुनि कुमार यादव सहित चार लोगों की जान चली गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। गर्मी की चपेट में आने के कारण शहर में बीते 24 घंटे के भीतर पीएसी के सिपाही शिवमुनि कुमार यादव सहित चार लोगों की मौत हो गई। तथा रविवार को एक साथ 37 शवों का पोस्टमार्टम किया गया था। इसमें से 10 व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी, जबकि 20 शव अभी भी पोस्टमार्टम हाउस में रखे हुए हैं।

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि शिवमुनि लखनऊ के रहीमनगर में किराये का मकान लेकर रहते थे और 35 वाहिनी पीएसी बटालियन में तैनात थे। वह मूल रूप से बलिया रसड़ा के निवासी थे। भाई सत्यनारायण कुमार ने मीडिया को बताया कि शनिवार शाम 6:15 बजे भाई ड्यूटी से घर लौटे और एकाएक किसी से बात किए बगैर ही अपने कमरे में चले गए। कुछ देर के बाद जब उन्हें उठाने कमरे में पहुंचे तो वह मृत मिले।

कुर्सी पर बैठे-बैठे निकल गई जान

पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगंज के नयापुरा में रहने वाले एक सफाई कर्मी अमर कुमार सिंह पुरनिया क्रॉसिंग पर अचेत अवस्था में मिले। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच करने के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। ऐसी ही एक घटना सआदतगंज में रहने वाले सरोज कुमार निगम की मौत घर पर कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक से हो गई। उदयगंज के रहने वाले ज्ञान प्रकाश कुमार तिवारी का शव भी घर के अंदर ही पसीने से लथपथ मिला। इन सभी की मौत का सबसे बड़ा कारण पड़ रही भयंकर गर्मी को बताया जा रहा हैं।

Leave a comment