शादी का जूठा वादा करके एक युवक ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हुई तो उसने शादी करने से साफ-साफ इनकार कर दिया। युवती ने जब युवक के पिता को घटना के बारे में बताते हुए शिकायत की तो उन्होंने युवती को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं।
देहरादून: शादी का जूठा वादा करके एक युवक ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस कारण जब वह गर्भवती हुई तो युवक ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। युवती ने जब इस बात की शिकायत युवक के पिता से की तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती के द्वारा पेश किये गए प्रार्थनापत्र पर कोर्ट के आदेश को मानते हुए पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें युवती और युवक दोनों ही उत्तरकाशी जनपद के निवासी हैं। युवती पूर्व में देहरादून में पढाई करती थी, उसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई।
पढाई के दौरान हुई युवक से मुलाकात
कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में पीड़िता ने बताया कि वह उत्तरकाशी जिले की निवासी है। वर्ष 2018 से 2021 के बीच वह देहरादून के एक पालिटेक्निक संस्थान में पढाई करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान उत्तरकाशी के पुरोला गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार चुनार से हुई। धीरे-धीरे अभिषेक और युवती के बीच दोस्ती हो गई, जिसके कारण वह उसके किराये के कमरे में आने-जाने लगा। इसी बीच उसने प्यार के लिए प्रपोज किया और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।इस कारण वह गर्भवती हो गई।
गर्भवती होने की बात सुन क्रोधित हुआ आरोपी युवक
Subkuz.com ने जानकारी के आधार बताया कि जब युवती ने गर्भवर्ती होने की बात अभिषेक को बताई तो वह आग-बबूला हो गया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और साथ ही गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। युवती ने कहां कि मजबूरन उसे गर्भपात की गोलियां भी खानी पड़ीं, जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। उसके बाद युवती ने अभिषेक से शादी के लिए बोलै तो उसने साफ इंकार कर दिया।
युवती ने बताया कि दुखी होकर उसने अभिषेक के पिता ओम प्रकाश चुनार को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कहां कि उनका बेटा उसी लड़की से शादी करेगा जो दहेज़ में 10 लाख रुपये नकद और कार लेकर आएगी। साथ ही उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को स्पीड पोस्ट से शिकायत की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश कुमार नेगी ने बताया कि कोर्ट का आदेश मिलते ही आरोपित अभिषेक कुमार चुनार व उसके पिता ओम प्रकाश चुनार के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और मामले की तहकीकात भी शुरू कर दी गई हैं।