उत्तर प्रदेश: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पहुंची वाराणसी, मोदी के संसदीय क्षेत्र में गरजे राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पहुंची वाराणसी, मोदी के संसदीय क्षेत्र में गरजे राहुल गांधी
Last Updated: 17 फरवरी 2024

उत्तर प्रदेश: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पहुंची वाराणसी, मोदी के संसदीय क्षेत्र में गरजे राहुल गांधी

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के 35वें दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को वाराणसी में है. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान वाराणसी की गलियों में राहुल गांधी को आम जनता का साथ मिल रहा है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए मिलकर काम करने की ताकत पर जोर दिया और कहां कि हम सभी को देश और प्रदेश में फैले अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करनी है. राहुल गांधी ने कहां देश के प्रति सच्ची भक्ति देश को एक साथ रहने में हैं। 

भारत है, 'मोहब्बत का देश'

Subkuz.com के पत्रकारों को प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी में 'भारत जोड़ों न्याय यात्रा' के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहां कि  4,000 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाओं से मुलाकात की सभी लोगों ने अपनी-अपनी पीड़ा बताई।

राहुल गांधी ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के लोग भी कई जगह मिले थे. उन्होंने कहां की पूरी यात्रा के दौरान मुझे नफरत कहीं भी देखने को नहीं मिली। राहुल गांधी ने कहां कि भारत मोहब्बत का देश है, यहां के लोगों के दिल में प्यार है, नफरत नहीं। देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं।

राहुल गांधी ने 'सर्व सेवा संघ' से की बात

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान वाराणसी के 'सर्व सेवा संघ' के सामने रुककर उन लोगों से बात की। राहुल गांधी ने कहां कि बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी जगह 'सर्व सेवा संघ' बनाए गए है. लेकिन दमन और तानाशाही के घमंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नफरत का बुल्डोजर चलकर इन्हे रौंद दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक एक युवक वाराणसी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी को अपनी बेरोजगारी की कहानी सुनाई। इस बात पर राहुल गांधी ने कहां कि कैसे एक युवा और उसका परिवार शिक्षा पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बेरोजगार बैठे है. यह युवाओं के साथ अन्याय नहीं तो और क्या है.  हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में राहुल गांधी के साथ विधायक पल्लवी पटेल भी शामिल हुई।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News