Dublin

Waqf Amendment Law: मणिपुर में वक्फ कानून का विरोध हिंसक, BJP नेता असकर अली पर हमला

🎧 Listen in Audio
0:00

भाजपा नेता असकर अली ने वक्फ कानून पर माफी मांगते हुए बयान बदला, घर में आग लगाने की घटना के बाद इंफाल में भारी विरोध और सुरक्षा बलों से झड़प हुई।

Waqf Amendment Law: मणिपुर में वक्फ संशोधन कानून 2025 (Waqf Amendment Law 2025) को लेकर विरोध तेज हो गया है। मुस्लिम बहुल इलाकों में इसका व्यापक विरोध देखा जा रहा है। इसी बीच भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष असकर अली द्वारा इस कानून के समर्थन में दिए गए बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया। परिणामस्वरूप, असंतुष्ट भीड़ ने रविवार रात उनके घर पर हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया।

BJP नेता ने सोशल मीडिया पर जताया था समर्थन

अधिकारियों के अनुसार, असकर अली ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन करते हुए एक पोस्ट साझा की थी। इसी पोस्ट से गुस्साए लोगों में आक्रोश फैल गया। रविवार रात लगभग 9 बजे थौबल जिले के लिलोंग क्षेत्र में सैकड़ों लोग उनके घर के बाहर जुटे। जल्द ही भीड़ ने पथराव शुरू किया और घर में तोड़फोड़ की। इसके बाद आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया।

हमले के बाद असकर अली का बयान: "मुझे गलत समझा गया"

घटना के बाद असकर अली ने एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने पुराने बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मेरे बयान को गलत समझा गया। मैं अब स्पष्ट रूप से वक्फ संशोधन कानून का विरोध करता हूं। यह कानून मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर चोट है।”

उन्होंने अपील की कि हिंसा का रास्ता छोड़कर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जाना चाहिए।

इंफाल घाटी में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन

असकर अली की घटना के बाद वक्फ कानून के विरोध ने और उग्र रूप ले लिया। इंफाल घाटी के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पांच हजार से अधिक लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। थौबल जिले के इरोंग चेसाबा इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की सूचना है। प्रदर्शनकारियों ने एनएच-102 पर ट्रैफिक को पूरी तरह से जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, अतिरिक्त बल तैनात

स्थिति को संभालने के लिए इंफाल घाटी के संवेदनशील मुस्लिम बहुल इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment