जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में डूबी नाव, स्कूली छात्रों सहित 13 लोग लापता

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में डूबी नाव, स्कूली छात्रों सहित 13 लोग लापता
Last Updated: 16 अप्रैल 2024

श्रीनगर के बटवार में झेलम नदी में यात्रियों से भरी एक नाव मंगलवार (16 अप्रैल) को डूब गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 स्कूली छात्रों सहित दर्जनों लोग नाव में सवार थे। कई लोग अभी लापता हैं उनके बचाव के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

Shrinagar: श्रीनगर के बटवार में मंगलवार सुबह झेलम नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पटलने की खबर सामने रही है। ये नाव गांदरबाल से श्रीनगर के बटवार रही थी, जिसमें 10 स्कूली छात्रों समेत 12 से अधिक लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार नाव पटलने से हुए हादसे में सभी लोग लापता हैं। जिनके लिए बचाव अभियान या रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, झेलम में नाव के डूबने से लोगों के लापता होने की खबर के बाद SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और लापता लोगों को तलाशने में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है, घटना के तुरंत बाद उन्होंने SDRF टीम और बाकी अथॉरिटीज को इस हादसे की सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ को दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण झेलम नदी सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है। जिनसे हादसा होने की संभावना बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह स्थानोय नाबालिग स्कूली छात्रों समेत कई लोगों को ले जा रही नाव पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने बचाव अभियान के दौरान उन सभी की तलाश में जुटी है।

Leave a comment