महाकाल मंदिर में अग्निकांड के बाद सख्त प्रशासन, तीन दिन में आएगी मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट

महाकाल मंदिर में अग्निकांड के बाद सख्त प्रशासन, तीन दिन में आएगी मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट
Last Updated: 27 मार्च 2024

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में बीते सोमवार को हुए अग्निकांड हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कानून लगाए है। मंदिर में आग लगने के पीछे का कारण जानने के लिए मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है।

Madhya Pradesh: उज्जैन में बीते सोमवार (25 मार्च) को सुबह आरती के समय महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने का मामला सामने आया था। इस हादसे में 13 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने इस मामले पर मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई है। जिसके के लिए एसडीएम नीरज सिंह ने कहा की इस मामले की रिपोर्ट 3 दिन में जाएगी।

आखिर क्या है मामला

मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह 5:45 बजे भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में भयानक आग लग गई थी। इस हादसे में पुजारियों सहित कुल 13 लोग घायल हो गए थे। subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इन घायलों में से 9 पुजारी और सेवकों को इंदौर रेफर किया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। फ़िलहाल, सभी खतरे से बाहर है। वहीं, इलाज के दौरान तीन पुजारियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दो हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे

subkuz.com को मिली सुचना के मुताबिक, भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के लिए दो हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। आग लगने पर हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान प्रशासनिक कर्मचारियों ने स्थिति पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया।

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बताया जा रहा है कि इस घटना का मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया और उन्होंने इस मामले पर मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई और इसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर जाएगी। प्रशासन की और से बहार से गुलाल लेन पर भी रोक लगा दी गई है।

Leave a comment