धूमधाम से मनाया गया फ़िनलैंड में हिंदी दिवस, बच्चों ने पढ़ी कविता और कई तरह के प्रोग्राम, ऐम्बेसडर श्री रविश कुमार जी पुरे वक़्त रहे मौजूद।

धूमधाम से मनाया गया फ़िनलैंड में हिंदी दिवस, बच्चों ने पढ़ी कविता और कई तरह के प्रोग्राम, ऐम्बेसडर श्री रविश कुमार जी पुरे वक़्त रहे मौजूद।
फोटो : सुधांशु वर्मा
Last Updated: 18 जनवरी 2024

धूमधाम से मनाया गया फ़िनलैंड में हिंदी दिवस, बच्चों ने पढ़ी कविता और कई तरह के प्रोग्राम, ऐम्बेसडर श्री रविश कुमार जी पुरे वक़्त रहे मौजूद। 

विश्व हिंदी दिवस का आयोजन एस्पो में ( Espoo ) एस्पो इंटरनेशनल स्कुल में बड़ी धूमधाम से किया गया।  इस महत्वपूर्ण प्रोग्राम में कई तरह की चीजें शामिल थी, जिसमे की बच्चों के कविता पाठ और निबंध प्रतियोगिता शामिल थी, भाग लेनेवाले बच्चों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला। 

आयोजन को हिंदी भाषा के समृद्धि और सांस्कृतिक विविधता को फैलाने, फ़िनलैंड में रहनेवाले बच्चों को अपने जड़ों से जुड़े रहने, अपने अनुभव साझा करने, और प्रतिभा दिखाने के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण कहा जा सकता है। इस आयोजन में बहोत से परिवारों ने भाग लिया, और बच्चों ने तो काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 

मिले पुरुष्कार 

जज पैनल में भारतीय दूतावास के द्वितीय सचिव श्री मयंक गोयल जी और एस्पो, हेलसिंकी और वांता तीनों शहरों के अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के हिंदी शिक्षक शामिल रहे। प्रतियोगिता में शामिल रहे बच्चों के बिच पुरुष्कार वितरण किया गया। बच्चों के चेहरे पर उत्साह साफ दिख रहा था। 

 

फ़िनलैंड में भारत के राजदूत श्री रविश कुमार जी पुरे समय मौजूद रहे। वैसे तो हमेशा ही उनके चेहरे पर आकर्षक स्माइल दिखती है पर बच्चों का उत्साह देख कर वो भी काफी उत्साहित नजर आये .

 

प्रोग्राम में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष संदेश भी पढ़ा गया। 

स्वीडेन में भी मना हिंदी दिवस

स्वीडेन में भी हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाई गई जिसमें उप्पसला विश्वविद्यालय के हिंदी व संस्कृत के विद्वान प्रो॰ हाइंज़ वैस्लर और शोधकर्ता मोहिनी मेहता से राजदूत श्री तन्मय लाल ने हिंदी भाषा के विभिन्न आयामों और प्रचार प्रसार के सुझावों पर चर्चा की। 

May be an image of 3 people, people studying and text that says 'विश्व हिंदी दिवस १० जनवरी २०२४ Heinz Werner er mbassy of India നാാ Mohini Mehta'

subkuz.com ने आयोजन में भाग ले रहे बच्चों के कुछ पेरेंट्स से बात की, उन्होंने हमें बताया की ये आयोजन हमारे लिए अपने बच्चों को हिंदी और भारत से जोड़ने में, उन्हें हिंदी के अनमोल ज्ञान के खजाने तक ले जाने में, उन्हें रास्ता दिखाने में बहोत ही ज्यादा हेल्पफुल है, उन्होंने उम्मीद जताई की इस तरह के आयोजन भविष्य में और बढ़ेंगे जिससे बच्चों को भारत, भारतीय कल्चर, साहित्य सबके साथ जुड़े रहना या जोड़े रखने में बहोत आसानी होगी। उनकी एक और उम्मीद थी की बच्चों के लिए हिंदी की बेसिक पढ़ाई फ़िनलैंड में होनी चाहिए, हमारे समाज को कुछ अरेंजमेंट तो करना चाहिए जहाँ हम बच्चों को बेसिक हिंदी सीखा सकें।

अपना हिंदी न्यूज़ पोर्टल

हमें इस बात की ख़ुशी है की इस शुभ अवसर पर हमारे हिंदी न्यूज़ पोर्टल subkuz.com का भी उद्घाटन किया गया। subkuz.com का मुख्य मकसद यही है की भारत के बहार विदेशों में रह रहे भारतीयों को वहां जहाँ वो रहते हैं, वहां की लोकल जरुरी खबरें हिंदी में मिले। हमारा मकसद है की हम भारतीय समुदाय को हिंदी भाषा के जरिये एकजुट रहने में सहयोग करें और बच्चों को अपने जड़ों से जुड़े रहने का अवसर प्रदान करें। 

subkuz.com एक मल्टीपेज पोर्टल है, जो हर शहर के लिए अलग है, जैसे की जब आप subkuz.com को फ़िनलैंड से खोलते हैं तो आप आटोमेटिक फ़िनलैंड के पेज पर होते हैं और फ़िनलैंड की लोकल, नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ पढ़ते हैं, और अगर लंदन से खोलते हैं तो लंदन की, फ़िनलैंड वाली न्यूज़ लंदन के पेज पर नहीं दिखती न ही लंदन वाली फ़िनलैंड के पेज पर, इस तरह से ये हर जगह के लिए लोकल पोर्टल के रूप में हिंदी समाज को न्यूज़, लोकल इनफार्मेशन, कथा कहानियां कवितायें इत्यादि उपलब्ध कराता रहेगा।  साथ ही साथ आनेवाले समय में हर शहर में कुछ रिपोर्टर के लिए नौकरी के अवर भी पैदा करेगा। 

Softa Technologies oy Finland और Softa Technologies Ltd India का साझा प्रोजेक्ट है subkuz.com  

subkuz.com को Softa Technologies oy Finland और Softa Technologies Ltd इंडिया ने मिलकर बनाया है, Softa के CEO श्री सुनील कुमार सिंह इस उदघाटन समारोह में मौजूद थे, उन्होंने समारोह में सवालों के जवाब दिए, उन्होंने बताया की Softa  subkuz.com को यूरोप में भारतीयों की आवाज के रूप में स्थापित करना चाहता है, अगले कुछ वर्षों में subkuz.com यूरोप के कई देशों में भारतीय दूतावास के साथ मिलकर काम करेगा . subkuz.com विदेशी धरती पर भारतीयों को जोड़ने, उनको वो सारी सूचनाएं जो भारतीय समुदाय के लिए जरुरी है, उन तक पहुंचाने और उनके हितों की रक्षा करने उनकी आवाज बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा साथ ही साथ यूरोप के अलग अलग शहरों में मिडिया क्षेत्र  में रोजगार भी उपलब्ध करायेगा . 

 Softa Technologies oy Finland और Softa Technologies Ltd इंडिया साथ मिलकर ऐसे कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहें हैं जिनके आने से दुनियां में भारत और भारतीयों का मान बढ़ेगा, जिनमे  की भारत का अपना टोटल इन्क्रिप्टेड सोसिअल मीडिया, भारत के छोटे शहरों में लोकल इ कॉमर्स नेटवर्क प्रोजेक्ट भी शामिल है . 

subkuz.com के लॉन्चिंग पर यूरोप डिवीजन की Operation Manager श्रीमती पुष्पा देवी ( Mrs Pushpa Devi ) मौजूद नही थी, सुनील कुमार सिंह ने बताया की भारत से उनके फ़िनलैंड आने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जायेगी और वो जल्द ही यूरोप में अपना कार्यभार संभालेंगी , तब तक के लिए वो सारा काम भारत से ही देख रहीं हैं.

 

Softa के CEO सुनील कुमार सिंह ( दाएं ) और मुख्य सलाहकार अनिल गिरी 

 

आप subkuz.com के ऐंड्रोइड एप को प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं, IOS एप जल्द ही उपलब्ध होगा।  

पाठको के सुझाव पर हम कुछ बदलाव भी कर रहे हैं, जैसे की लोगों को अपनी राय रखने के लिए कॉमेंट्स सेक्सन लाना, सभी शहरों के पेज पर जरुरी जगहों और संस्थानों के लिंक्स लगाना इत्यादि। आप भी हमें अपने सुझाव भेज सकतें हैं, आप हमें अपनी लिखी हुई कविता या कहानी भी भेज सकते हैं, अगर आप न्यूज़ या आर्टिकल लिखने के शौक़ीन हैं और आपके पास कोई महत्वपूर्ण मुद्दा है तो आप हमें भेज सकते हैं  newsroom@subkuz.com  पर।  

Leave a comment