केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने दिल्‍ली को "गैस चैंबर" जैसा बताया, दिल्ली के CM केजरीवाल ने PM पर साधा निशाना

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने दिल्‍ली को
Last Updated: 05 अप्रैल 2023

भूपेंद्र यादव ने राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और हवा की खराब होती गुणवत्ता को लेकर बुधवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज की अगर बात करूं तो पंजाब, जहां AAP की सरकार है, में खेतों में आग लगाने की घटनाओं में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है.

दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है. राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली अगर 'गैस चेंबर' बन चुकी है तो इसके लिए आम आदमी पार्टी ही जिम्मेदार है. केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और हवा की खराब होती गुणवत्ता को लेकर एक ट्वीट किया था.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज की अगर बात करूं तो पंजाब , जहां AAP की सरकार है, वहां के खेतों में आग लगाने की घटनाओं में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि हरियाणा में ऐसी घटनाओं में 30.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आज भी पंजाब में खेतों में आग लगाने की कुल 3,634 घटाएं सामने आई हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र पटेल ने इशारो इशारो में आप आदमी पार्टी पर हमला किया है. उन्होंने कहा की ऐसे में ये तो साफ है कि दिल्ली में प्रदूषण की जो हालत है उसके लिए जिम्मेदार कौन है, ये बात जनता भी जान चुकी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीते पांच सालों में केंद्र ने पंजाब सरकार को 1347 करोड़ रुपये दिए थे, ताकि राज्य सरकार कृषि उपकरणों की खरीद कर सके. हमे मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 1,20,000 मशीनें खरीदीं जिनमें से 11,275 मशीनें गायब हो गईं, इनका अभी तक कोई अतापता नहीं है. जिस तरह से केंद्र द्वारा दिए पैसों का इस्तेमाल किया गया है, इससे साफ जाहिर होता है कि कुछ भी ठीक नहीं है.

इससे पहले दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को पूरे उत्‍तर भारत की समस्‍या बताते हुए केंद्र सरकार पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने यह कहते हुए गेंद पीएम के पाले में डाल दी थी कि इसका समाधान प्रधानमंत्री को ही करना है.

Leave a comment
 

Latest Columbus News