WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर, अब ‘List’ से ऑर्गेनाइज होंगी आपकी चैट्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

🎧 Listen in Audio
0:00

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स के जरिए अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बना रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने ‘List’ नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रोलआउट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट्स को ऑर्गेनाइज कर पाएंगे, जिससे उन्हें मैसेज ढूंढने में आसानी होगी।

क्या है नया ‘List’ फीचर और कैसे करेगा काम?

आज के समय में WhatsApp पर कॉन्टैक्ट्स और चैट्स की भरमार हो गई है। ऐसे में किसी खास चैट को ढूंढना मुश्किल और समय लेने वाला काम हो सकता है। लेकिन WhatsApp के इस नए ‘List’ फीचर से यह परेशानी दूर हो जाएगी।

• कैटेगरी वाइज लिस्ट – यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग लिस्ट बना सकेंगे, जैसे ऑफिस के साथियों की अलग लिस्ट, फैमिली मेंबर्स की अलग लिस्ट और दोस्तों की अलग लिस्ट।
• ग्रुप और इंडिविजुअल चैट दोनों को ऐड कर सकते हैं – इस फीचर में ग्रुप चैट्स और पर्सनल चैट्स दोनों को शामिल किया जा सकता है।
• कस्टम नाम देने का ऑप्शन – यूजर्स अपनी बनाई गई लिस्ट को अपनी मर्जी का नाम भी दे सकेंगे, जिससे चैट्स को मैनेज करना और आसान हो जाएगा।

कैसे क्रिएट करें WhatsApp ‘List’?

WhatsApp पर List बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। यूजर फिल्टर बार के ऊपर दिए गए ‘+’ बटन पर टैप करके लिस्ट क्रिएट कर सकते हैं। लिस्ट बनाने के बाद इन्हें इनबॉक्स के ऊपर दिए गए ‘All’, ‘Unread’, और ‘Groups’ जैसे ऑप्शन के बराबर में टैप करके एक्सेस किया जा सकता है। बता दें कि अमेरिका में इस फीचर को पिछले साल नवंबर में ही रोलआउट कर दिया गया था और अब इसे UAE में पेश किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Meta AI को लेकर भी कंपनी कर रही बड़ी तैयारी

WhatsApp का पैरेंट कंपनी Meta जल्द ही Meta AI को एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल यह WhatsApp, Instagram और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, लेकिन माना जा रहा है कि एक अलग ऐप के जरिए इसे और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जा सकेगा। अगर Meta AI का अलग ऐप लॉन्च होता है, तो यह OpenAI के ChatGPT को कड़ी टक्कर दे सकता है। फिलहाल Meta AI का सीधा मुकाबला Google Gemini और Microsoft Copilot से भी माना जा रहा है।

क्या भारत में भी जल्द मिलेगा WhatsApp का ‘List’ फीचर?

WhatsApp का यह नया ‘List’ फीचर फिलहाल UAE में रोलआउट किया गया है, लेकिन अमेरिका में पहले ही इसे लॉन्च किया जा चुका है। अब सवाल उठता है कि क्या भारत में भी यह फीचर जल्द उपलब्ध होगा? अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अगर यह फीचर सफल रहा तो WhatsApp जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी जारी कर सकता है। 

WhatsApp यूजर्स को इस फीचर के जरिए अपने चैट्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके चैटिंग का अनुभव और भी स्मूथ हो जाएगा।

Leave a comment