वेस्टइंडीज और भारत के बिच चल रहा पहला टेस्ट का पहला दिन भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा. अश्विन ने पारी में पांच विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट करियर में 33वीं बार पांच विकेट लेने कारनामा किया है. साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने पहली इनिंग में पांच या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा है. वही टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज अश्विन के धारधार गेंदबाजी के आगे वेटइंडीज़ की टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
अश्विन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा
पांच विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 700 विकेट पुरे कर लिए है. अब उनके 702 विकेट हो गए है, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन 16वें नंबर पर पहुँच गए है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन 699 विकेट को पीछे छोड़ा है. साथ ही वे 700 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने है, उनसे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले 956 विकेट और हरभजन सिंह 711 विकेट ही कर सके है.
सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने आर. अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने पारी में पांच विकेट लेते ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये है. आपको बता दें कि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 96 बल्लेबाज को बोल्ड करते ही सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. इससे पहले ये रिकॉर्ड्स पूर्व भारतीय भारतीय खिलाडी अनिल कुंबले के नाम था. उन्होंने अपने करियर में 95 बल्लेबाजो को बोल्ड किया था.