NHM Bihar Recruitment 2024: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बिहार ने CHO के 4500 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना की जारी, इच्छुक उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन

NHM Bihar Recruitment 2024: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बिहार ने CHO के 4500 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना की जारी, इच्छुक उम्मीदवार इस दिन से करें आवेदन
Last Updated: 21 जून 2024

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी और आखिरी तारीख 21 जुलाई निर्धारित की गई हैं।

जॉब डेस्क: बिहार NHM में भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। सोसाइटी द्वारा जारी विज्ञापन (सं.05/2024) के अनुसार कुल 4500 CHO पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

जानकारी क मुताबिक 4500 पदों को श्रेणी वार विभाजित किया गया है. इनमें 1345 पद अति पिछड़े वर्गों (EBC), 331 पद EBC (F) के लिए आरक्षित किया गया हैं। इसी प्रकार, BC के लिए 702 पोस्ट, BC (F) के लिए 259 पोस्ट, SC के लिए 1279 पोस्ट, SC (F) के लिए 230 पद, ST के लिए 95 पद, ST (F) के लिए 36 पद, EWS के लिए 145 और EWS (F) के लिए 78 पदों को आरक्षित वर्ग के लिए रखा गया हैं।

1 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार द्वारा जारी विज्ञापित के अनुसार NHM CHO भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई की सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी और पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 21 जुलाई की शाम 6:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान EWS/BS/EBC वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। तथा अन्य सभी वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों के साथ सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रख गया।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार द्वारा जारी NHM CHO भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों के लिए आवेदन वहीं उम्मीदवार कर सकता है जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) के साथ कम्यूनिटी हेल्थ में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स पूरा कर चूका हो। इसके साथ ही भारतीय नर्सिंग परिषद या बिहार राज्य नर्सिंग परिषद से वर्ष 2020 या उसके बाद पंजीकृत उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों  के लिए अधिकतम आयु 1 जून 2024 को 42 वर्ष तक रखी गई हैं। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News