Dublin

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 2024: रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

🎧 Listen in Audio
0:00

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2025 के परिणाम आज, 3 अप्रैल 2025 को किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की थी कि नतीजे आज जारी किए जाने की योजना है।

एजुकेशन: राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर संकेत दिया है कि रिजल्ट 3 अप्रैल, 2025 को जारी किया जा सकता है। ऐसे में लाखों उम्मीदवारों की नजरें आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर टिकी हुई हैं।

10 लाख उम्मीदवारों की उम्मीदें दांव पर

पिछले साल दिसंबर में आयोजित राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को किया गया था। अब इन उम्मीदवारों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6433 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

रिजल्ट जारी होने पर ऐसे करें चेक

* सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
* होमपेज पर "एनिमल अटेंडेंट रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें।
* अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
* सबमिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
* रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

परीक्षा के कुछ समय बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां भी मांगी गई थीं। अब सभी आपत्तियों का निपटारा करने के बाद अंतिम नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a comment