Columbus

CTET 2025: कब शुरू होंगे आवेदन? देखें योग्यता और फीस डिटेल 

🎧 Listen in Audio
0:00

सीटीईटी जुलाई 2025 के लिए सीबीएसई जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है, जिसके बाद छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा जून-जुलाई में संभावित है, स्कोरकार्ड अब लाइफटाइम वैलिड है।

CTET 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से CTET जुलाई 2025 सेशन के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड इस बार जून-जुलाई के बीच एग्जाम करवाने की तैयारी में है। नोटिफिकेशन जारी होते ही official website ctet.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया एक्टिव हो जाएगी, जहां से स्टूडेंट्स Online आवेदन कर पाएंगे।

CTET में हिस्सा लेने के लिए जानें पात्रता (Eligibility Criteria)

CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं—Paper 1 और Paper 2। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, जबकि Paper 2 कक्षा 6 से 8 के लिए होता है।

Paper 1 Eligibility:

- 12वीं में 50% अंकों के साथ 2 वर्षीय D.El.Ed डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता।

- कुछ मामलों में ग्रेजुएशन के साथ B.Ed भी मान्य।

- Paper 2 Eligibility:

- ग्रेजुएशन के साथ 2 वर्षीय D.El.Ed या

- ग्रेजुएशन + B.Ed डिग्री आवश्यक।

आवेदन कैसे करें? जानें Step-by-Step Application Process

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

- "Latest News" सेक्शन में दिए गए Apply लिंक पर क्लिक करें।

- पहले Registration करें, फिर Login करके पूरा फॉर्म भरें।

- सभी जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।

- अंतिम चरण में Application Fees जमा करके फॉर्म सबमिट करें।

एप्लीकेशन फीस (CTET Application Fee)

General/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को:

- एक पेपर के लिए ₹1000

- दोनों पेपर के लिए ₹1200

- SC/ST/Divyang वर्ग के लिए:

- एक पेपर के लिए ₹500

- दोनों पेपर के लिए ₹600

फीस का भुगतान केवल Online मोड से किया जा सकेगा—जैसे Net Banking, Credit/Debit Card या UPI।

स्कोरकार्ड रहेगा लाइफटाइम वैलिड

CTET Exam में क्वालिफाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 60% अंक जरूरी होते हैं, जबकि SC/ST/OBC को 55% से भी क्वालिफाई माना जाता है। इस परीक्षा में एक बार पास होने पर Scorecard लाइफटाइम के लिए वैलिड रहता है—जो सरकारी और निजी दोनों प्रकार की टीचिंग नौकरियों में इस्तेमाल हो सकता है।

Leave a comment