NEET UG Admit Card 2025 जल्द neet.nta.nic.in पर जारी होगा। 1 मई तक एडमिट कार्ड आ सकता है। परीक्षा 4 मई को होगी। डाउनलोड के लिए एप्लिकेशन नंबर जरूरी होगा।
NEET UG Admit Card 2025: National Testing Agency (NTA) जल्द ही NEET UG Admit Card 2025 जारी करने वाली है। खबरों के मुताबिक, Agency 1 मई 2025 तक प्रवेश पत्र (Admit Card) release कर सकती है। जैसे ही एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा, उम्मीदवार NTA की official website neet.nta.nic.in पर जाकर इसे अपने Application Number और Password की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
NEET UG 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा?
NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बार रिकॉर्डतोड़ 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इससे पहले Exam City Slip 26 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी, जिससे उम्मीदवार अपने exam center की लोकेशन पहले से जान सकें।
NEET Admit Card 2025: डाउनलोड करने का आसान तरीका
उम्मीदवार नीचे दिए गए steps को follow करके आसानी से अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं
- Homepage पर "NEET UG Admit Card 2025 Download" लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना Application Number और Password दर्ज करें
- Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा
- इसे PDF के रूप में डाउनलोड करके सेव कर लें और print भी निकाल लें
Admit Card में मौजूद होंगी ये जानकारियां
NEET Admit Card 2025 में छात्रों की निम्न जानकारी शामिल होगी:
- उम्मीदवार का नाम
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्म तिथि
- पिता का नाम
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा केंद्र का नाम व एड्रेस
- पासपोर्ट साइज फोटो
परीक्षा के निर्देश
ध्यान दें कि अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती हो जैसे कि नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर में त्रुटि, तो तुरंत NTA की official email ID पर संपर्क करें।
परीक्षा हॉल में Entry के लिए जरूरी है Admit Card
NEET परीक्षा में शामिल होने के लिए Admit Card अनिवार्य है। अगर किसी छात्र के पास एडमिट कार्ड नहीं है, तो उसे exam hall में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही, एक valid ID proof भी साथ रखना जरूरी होगा।
लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहें
जैसे ही NEET UG 2025 से जुड़ा कोई भी नया notification या update जारी होगा, यहां आपको सबसे पहले जानकारी दी जाएगी। इसलिए exam से पहले बार-बार official site और trusted news platforms चेक करते रहें।