RSSB Conductor Notification 2025: राजस्थान में परिचालक के बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू, जानें पूरी जानकारी

RSSB Conductor Notification 2025: राजस्थान में परिचालक के बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू, जानें पूरी जानकारी
Last Updated: 11 घंटा पहले

RSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राज्य में परिचालक (कंडक्टर) के 454 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल 454 पदों पर होगी नियुक्ति

•    सामान्य वर्ग: 155 पद
•    अनुसूचित जाति: 80 पद
•    अनुसूचित जनजाति: 54 पद
•    अन्य पिछड़ा वर्ग: 95 पद

•    अति पिछड़ा वर्ग: 22 पद
•    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 45 पद
•    सहरिया आदिम जाति (बारां जिले): 3 पद

शैक्षिक योग्यता

•    उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
•    साथ ही, परिचालक का वैध लाइसेंस और बैज होना अनिवार्य हैं।

आयु सीमा

•    1 जनवरी 2026 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
•    आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

•    चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा होगी, जो बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।
•    कुल प्रश्न: 100
•    परीक्षा अवधि: 2 घंटे (120 मिनट)
•    नकारात्मक अंकन: नहीं

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

•    आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
•    आवेदन शुरू होने की तिथि: 27 मार्च 2025
•    आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025

कैसे करें आवेदन?

•    सबसे पहले rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाएं।
•    "कंडक्टर भर्ती 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
•    अपने विवरण दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
•    आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

यह भर्ती राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। राज्य सरकार का यह कदम रोजगार के क्षेत्र में नई ऊर्जा लाने और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं।

Leave a comment