ACC Mens U19 Asia Cup 2024: भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में की एंट्री, वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली आग, श्रीलंका ने बनाए 173 रन

🎧 Listen in Audio
0:00

यूएई में खेले जा रहे ACC Men's U19 एशिया कप 2024 के फाइनल की पहली टीम भारत बन गई है। भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने सेमीफानल में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: यूएई में खेले जा रहे ACC Men's U19 एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी। भारत की इस शानदार जीत में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने महज 36 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की आतिशी पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 46.2 ओवर में सिर्फ 173 रन बनाकर सिमट गई। भारत के गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोकते हुए नियमित अंतराल पर विकेट झटके।

वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली आग

वैभव सूर्यवंशी शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 14वें ओवर में प्रवीण मनीषा के हाथों आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अम्मान और सिद्धार्थ सी ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। हालांकि, सिद्धार्थ आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन कप्तान ने कार्तिकेय के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

इस जीत के साथ भारत ने 9वीं बार U19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है, और अब उनकी नजर 9वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने पर है। ACC Men's U19 एशिया कप के फाइनल में भारत की टक्कर अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के विजेता से होगी। इस मैच के नतीजे तक, बांग्लादेश ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए 35 ओवर में 41 रनों की दरकार थी, जिससे ऐसा लगता है कि भारत का सामना बांग्लादेश से होने वाला हैं।

Leave a comment