Columbus

IPL 2025: चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद की हार की हैट्रिक से मचा हड़कंप, शुरुआती प्रदर्शन से फैंस में मायूसी

🎧 Listen in Audio
0:00

IPL 2025 की शुरुआत भले ही रोमांचक मुकाबलों से हुई हो, लेकिन इस बार के सीजन में तीन बड़ी टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का खराब प्रदर्शन क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, जहां अब तक खेले गए 18 मैचों में फैंस को जबरदस्त एक्शन और थ्रिल देखने को मिला है। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ बड़ी टीमों के लिए बेहद निराशाजनक रही है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी दिग्गज टीमें अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। इन तीनों टीमों ने शुरुआती चरण में ही तीन-तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है, जिससे इनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। खासकर CSK और SRH ने तो लगातार तीन मैच हारकर हार की हैट्रिक लगा दी है, जो इनके लिए चिंता का विषय बन गया है। 

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 में अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर जोरदार शुरुआत की थी। टीम ने उस मुकाबले में 286 रन ठोक दिए थे, जिससे उम्मीदें जगी थीं कि SRH इस बार टूर्नामेंट में धमाका करेगी। लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना किया, और उसकी बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। 

SRH की टीम चार मैचों में एक जीत और तीन हार के साथ केवल 2 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान (10वें) पर है। टीम का नेट रन रेट -1.612 है, जो इसके खराब फॉर्म को दर्शाता है।

2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पांच बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का हाल भी बेहद खराब रहा है। सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम ने लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं। CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ फिलहाल रणनीतिक मोर्चे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। CSK चार मैचों में एक जीत और तीन हार के साथ 9वें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट -0.891 है। चेपॉक में 17 साल बाद RCB से मिली हार और फिर दिल्ली कैपिटल्स से 2010 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर शिकस्त टीम की चिंता बढ़ा रही है।

3. मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस ने अपने अभियान की शुरुआत सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में की, लेकिन पहले ही मैच में उन्हें चेन्नई से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने वापसी की, लेकिन MI की किस्मत नहीं बदली और गुजरात टाइटंस से 36 रनों से हार झेलनी पड़ी। मुंबई ने अब तक चार मैचों में से तीन गंवाए और एक जीता है। 

टीम के खाते में केवल 2 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.108 है जो बाकी दो संघर्षरत टीमों से बेहतर है। फिलहाल MI पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर बनी हुई है।

Leave a comment