Legend 90 League: लीजेंड 90 लीग के 12वें मुकाबले में राजस्थान किंग्स ने बिग बॉयज को 39 रनों से हराया, गौरव तोमर का शानदार प्रदर्शन

🎧 Listen in Audio
0:00

राजस्थान किंग्स ने लीजेंड 90 लीग के 12वें मुकाबले में बिग बॉयज उन्नीकारी को 39 रनों से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। यह मुकाबला बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ राजस्थान किंग्स ने प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत कर ली है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: राजस्थान किंग्स ने लीजेंड 90 लीग के 12वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिग बॉयज उन्नीकारी को 39 रनों से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ राजस्थान किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है और अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम के बेहतरीन खेल ने उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को और भी मजबूत कर दिया हैं।

राजस्थान किंग्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर 

पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल मस्टर्ड (38) और असद पठान (22) की जोड़ी ने तेज़तर्रार 55 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद गौरव तोमर ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन ठोकते हुए टीम की रनगति को और तेज किया। कप्तान फैज़ फ़ज़ल ने अंत तक मोर्चा संभालते हुए 26 गेंदों में नाबाद 54 रन की शानदार पारी खेली। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत राजस्थान किंग्स ने 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

बिग बॉयज़ का फ्लॉप प्रदर्शन 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिग बॉयज उन्नीकारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर सौरभ तिवारी को अंकित राजपूत ने शून्य पर पवेलियन भेज दिया, जिससे टीम दबाव में आ गई। हालांकि, नमन शर्मा (53 रन, 22 गेंद) और रॉबिन बिस्ट (43 रन, 25 गेंद) ने पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की और तेज़ रन बनाए। लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

गौरव तोमर ने झटके तीन विकेट  

बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद गौरव तोमर ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 3 अहम विकेट झटके और बिग बॉयज उन्नीकारी की रन चेज को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया। इसके अलावा, असद पठान ने 2 विकेट चटकाए, जबकि अंकित राजपूत, मनप्रीत गोनी और शादाब जकाती ने 1-1 विकेट लेकर राजस्थान किंग्स को 39 रनों की शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a comment
 

Latest Columbus News