Maharaja T20 Trophy 2024: Karun Nair ने T-20 मैच में दिखाई अपनी काबिलियत, बनाया तूफानी अर्धशतक, राष्ट्रीय टीम में होगी वापसी

Maharaja T20 Trophy 2024: Karun Nair ने T-20 मैच में दिखाई अपनी काबिलियत, बनाया तूफानी अर्धशतक, राष्ट्रीय टीम में होगी वापसी
Last Updated: 29 अगस्त 2024

करुण नायर ने महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है। नायर ने मैसूर वॉरियर्स की ओर से मैंगलोर ड्रेगंस के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में 64 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस मौजूदा टूर्नामेंट में करुण नायर का यह चौथा अर्धशतक था। नायर की इस उम्दा पारी के बल पर मैसूर वॉरियर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ड्रेगंस को 6 विकेट से शिकस्त दी।

New Delhi: करुण नायर का महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मैसूर वॉरियर्स के कप्तान ने बुधवार को टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक बनाते हुए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैंगलोर ड्रेगंस के खिलाफ 64 रन की जोरदार पारी खेली।

जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट के 27वें मैच में मैसूर वॉरियर्स की टीम 179 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मैसूर के ओपनर कार्तिक सीए (14) जल्दी ही डगआउट लौट गए। इसके बाद एसयू कार्तिक और कप्तान करुण नायर ने दूसरे विकेट के लिए केवल 57 गेंदों में 107 रन की शानदार साझेदारी की।

करुण नायर का अद्भुत मैच

कार्तिक ने 52 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। वहीं, हुबली टाइगर्स के खिलाफ नाबाद 80 रन बनाने वाले करुण नायर ने एक बार फिर से एक शानदार मैच विजयी पारी खेलकर सबको प्रभावित किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 31 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की सहायता से 64 रन बनाए।

मैसूर वॉरियर्स ने मैंगलोर ड्रेगंस को आठ गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से मात दी। करुण नायर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए "प्लेयर ऑफ मैच" चुना गया। इस टूर्नामेंट में करुण नायर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 10 पारियों में चार अर्धशतक और एक शतक की मदद से 490 रन बनाए हैं।

करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी 

करुण नायर ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय टीम में वापसी का दरवाजा खटखटाया है। 32 वर्षीय करुण नायर ने अब तक छह टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं। नायर ने अपने छह टेस्ट मैचों में एक तिहरे शतक की मदद से कुल 374 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने दो वनडे मैचों में 46 रन बनाए हैं। कर्नाटक के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को उम्मीद है कि उसकी लगातार उत्कृष्ट परफॉर्मेंस का फल उसे राष्ट्रीय टीम में वापसी के रूप में मिलेगा।

 

 

 

 

 

Leave a comment