Pankaj Advani: भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज ने 28वीं बार बिलियडर्स खिताब को किया अपने नाम, फाइनल में इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को दी मात

Pankaj Advani: भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज ने 28वीं बार बिलियडर्स खिताब को किया अपने नाम, फाइनल में इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को दी मात
Last Updated: 10 नवंबर 2024

पंकज आडवाणी ने पहला विश्व स्नूकर खिताब 2016 में जीता था। कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन नहीं हो पाया था। पंकज आडवाणी भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर के एक महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत के अनुभवी और स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 28वीं बार आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीतकर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने दोहा में इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को 4-2 से हराकर यह खिताब जीता। पंकज आडवाणी ने 2016 में पहला विश्व खिताब जीता था, और इसके बाद उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में इस चैंपियनशिप का आयोजन नहीं हो पाया था।

पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सातवीं बार यह खिताब अपने नाम किया। उन्होंने इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को 4-2 से हराया और मैच के दौरान 151-94, 151-0, 150-84, 74-151, 6-154, 152-46 के स्कोर से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पंकज आडवाणी ने कहा, "विश्व बिलियर्ड्स खिताब बार-बार जीतकर अच्छा लगता है। हालांकि यह मुकाबला आसान नहीं था, प्रतिस्पर्धा काफी कठिन थी, लेकिन मैंने अपनी पूरी मेहनत और तैयारी से इसे जीता।"

Leave a comment