गोंडा, उत्तर प्रदेश — छपिया थाना क्षेत्र के पास एक दर्दनाक ट्रेन हादसे ने इलाके को झकझोर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 वर्ष का युवक ट्रेन से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
कैसे हुआ हादसा?
मृतक युवक खम्हरिया बुजुर्ग गांव का रहने वाला था और गोंडा से बस्ती जा रही ट्रेन में था। उस वक्त वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था — अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण वह गिर गया और गंभीर चोटें लगने के बाद ज़िंदगी की जंग हार गया।
हादसे के बाद शव को छपिया पुलिस ने कब्जे में लिया और पंचायतनामा भरकर कार्रवाई शुरू की। पहचान न होने की वजह से पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो सका।
पुलिस अब सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों की मदद से उसकी पहचान पर काम कर रही है