Columbus

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर: नेपाल करेगा मेजबानी, जानिए पूरा शेड्यूल और टीमों की स्थिति

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर: नेपाल करेगा मेजबानी, जानिए पूरा शेड्यूल और टीमों की स्थिति

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर के शेड्यूल की घोषणा ICC ने कर दी है। यह टूर्नामेंट 12 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 फरवरी 2026 तक चलेगा। नेपाल को इस इवेंट की मेजबानी सौंपी गई है।

ICC Women's T20 WC 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 12 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा और इसकी मेजबानी भारत के पड़ोसी देश नेपाल को सौंपी गई है। 21 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जो दो अलग-अलग ग्रुप में बंटी होंगी।

यह पहला मौका होगा जब नेपाल जैसे उभरते क्रिकेट देश को महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर की मेजबानी सौंपी गई है, जो दक्षिण एशिया में महिला क्रिकेट के प्रसार के लिहाज़ से अहम कदम माना जा रहा है।

क्वालीफायर में शामिल होंगी ये टीमें

  • बांग्लादेश (टी20 WC 2024 के प्रदर्शन के आधार पर)
  • आयरलैंड (टी20 WC 2024 के प्रदर्शन के आधार पर)
  • थाईलैंड (एशिया रीजन से)
  • नेपाल (एशिया रीजन से, मेजबान)
  • यूएसए (अमेरिकास रीजन से)

बाकी बची 5 टीमों का चयन अफ्रीका, यूरोप और ईस्ट एशिया-पैसेफिक (EAP) क्षेत्रों से किया जाएगा:

  • अफ्रीका से 2 टीमें
  • यूरोप से 2 टीमें
  • ईस्ट एशिया-पैसेफिक से 1 टीम

इन टीमों की पुष्टि उनके-अपने रीजनल क्वालीफायर टूर्नामेंट्स के परिणामों के बाद होगी।

टूर्नामेंट फॉर्मेट: ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक

ICC ने जानकारी दी है कि सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, हर ग्रुप में पांच टीमें होंगी। ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों से मुकाबला करेगी। इसके बाद सुपर सिक्स स्टेज खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष तीन-तीन टीमें शामिल होंगी। सुपर सिक्स में प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। 

साथ ही, दो फाइनलिस्ट टीमें सीधे ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगी। मैचों का आयोजन नेपाल के मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम और काठमांडू स्थित TU ग्राउंड में किया जाएगा।

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026: मेन टूर्नामेंट की झलक

क्वालीफायर से गुजरने वाली दो टीमों के अलावा मेन टूर्नामेंट, यानी ICC Women's T20 World Cup 2026, का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में होगा। ICC पहले ही मेन टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर चुका है।

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: 12 जून 2026
  • फाइनल मुकाबला: 5 जुलाई 2026
  • कुल मैच: 33
  • वेन्यू: 7 प्रतिष्ठित स्टेडियम, जिनमें शामिल हैं:
  • ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
  • हेडिंग्ले (लीड्स)
  • हैम्पशायर बाउल (साउथेम्प्टन)
  • ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड, और अन्य

इस बार का फाइनल मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जो इसे बेहद प्रतिष्ठा प्रदान करता है। नेपाल के लिए यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक है। यह न केवल देश के क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को वैश्विक मान्यता दिलाएगा, बल्कि महिला क्रिकेट की लोकप्रियता को भी मजबूती देगा। आईसीसी की यह पहल उभरते क्रिकेट देशों को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

Leave a comment