वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज 2 अक्टूबर 2025 से नॉर्वे के फोर्डे में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें विशेष रूप से पूर्व चैंपियन मीराबाई चानू पर टिकी हैं। 2017 की वर्ल्ड चैंपियन और 2022 की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई इस बार 48 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पूर्व चैंपियन मीराबाई चानू 2 अक्टूबर से फोर्डे (नॉर्वे) में शुरू हो रही वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की पदक की उम्मीदों को लेकर नए 48 किग्रा वर्ग में खुद को परखेंगी। भारत ने इस चैंपियनशिप के लिए 12 सदस्यीय टीम उतारी है, लेकिन 2017 की वर्ल्ड चैंपियन और 2022 की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू देश की एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जिनसे पदक की उम्मीद जताई जा रही है।
मीराबाई पर सबकी निगाहें
31 वर्षीय मीराबाई चानू, जो 2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक के नए ओलंपिक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी, ने 49 किग्रा वर्ग से 48 किग्रा वर्ग में आने का निर्णय लिया है। टोक्यो ओलंपिक में चोट के बाद लंबी रिहैबिलिटेशन अवधि के बाद मीराबाई ने अगस्त में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में शानदार वापसी की। इस दौरान उन्होंने 193 किग्रा (84 किग्रा + 109 किग्रा) वजन उठाया।
मीराबाई की तैयारी में उनके मुख्य कोच विजय शर्मा भी शामिल हैं, जो उन्हें नए और परिचित दोनों तरह के प्रतिद्वंद्वियों का आकलन कराने में मदद करेंगे। इस टूर्नामेंट में मीराबाई अपनी प्रगति को आंकेंगी और आने वाले ओलंपिक के लिए रणनीति तय करेंगी। 48 किग्रा वर्ग में मीराबाई को कई कड़े मुकाबले का सामना करना होगा। मौजूदा 49 किग्रा वर्ग की वर्ल्ड चैंपियन री सोंग गम (उत्तर कोरिया) गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार हैं।
इसके अलावा, मीराबाई को एशियाई चैंपियन थाईलैंड की थान्याथोन सुकचारोएन और पिछली चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता फिलीपींस की रोजगी रामोस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। मीराबाई की चुनौती न केवल व्यक्तिगत पदक जीतने की होगी, बल्कि भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ाने की भी होगी। उनके प्रदर्शन से अन्य भारतीय भारोत्तोलकों के लिए अनुभव हासिल करने और प्रतिद्वंद्वियों की ताकत समझने का मौका मिलेगा।
भारतीय टीम
इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने 12 सदस्यीय टीम उतारी है। महिला टीम में मीराबाई चानू (48 किग्रा) के अलावा बिंद्यारानी देवी (58 किग्रा), निरुपमा देवी (63 किग्रा), हरजिंदर कौर (69 किग्रा), वंशिता वर्मा (86 किग्रा), महक शर्मा (+86 किग्रा) शामिल हैं। पुरुष वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ऋषिकांत सिंह (60 किग्रा), एम राजा (65 किग्रा), एन अजित (71 किग्रा), अजय वल्लुरी बाबू (79 किग्रा), दिलबग सिंह (94 किग्रा), लवप्रीत सिंह (+110 किग्रा)।