सुलतानपुर जिले के कादीपुर-दोस्तपुर मार्ग पर जल्द ही लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इस मार्ग के बनने से क्षेत्र के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक सीधी और सुगम पहुँच मिलेगी।
दोस्तपुर-कादीपुर मार्ग पर कई हिस्सों में सड़क अधूरी पड़ी थी, जिसे अब पूरा किया जाएगा।
इसके निर्माण के बाद कई गाँवों के लोगों के लिए यात्रा-समय कम होगा, और आवागमन आसान होगा।
स्थानीय विधायक और संबंधित विभागों की पहल के बाद इस काम को स्वीकृति मिली है।
इस मार्ग के बन जाने से कादीपुर, दोस्तपुर, सरैया, लक्ष्मणपुर, नूरपुर, गोपालपुर जैसे दर्जनों गाँव-वाले सीधे शामिल होंगे।
साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या-काशी मार्ग से आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी क्योंकि यह मार्ग पुरवांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा
प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ जैसे जिलों से आने-जाने वालों को भी समय व ट्रैवल लागत में राहत मिल सकती है।
विधायक Rajesh Gautam का कहना है कि “कादीपुर का विकास मेरा लक्ष्य है” और इसके लिए वह सक्रिय हैं













