Pune

Tamilnadu: मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक बिगड़ी स्टालिन की तबीयत, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Tamilnadu: मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक बिगड़ी स्टालिन की तबीयत, अस्पताल में चल रहा है इलाज

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तबीयत मॉर्निंग वॉक के दौरान बिगड़ गई। कमजोरी महसूस होने पर उन्हें तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

MK Stalin Health News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तबीयत सोमवार सुबह अचानक बिगड़ गई। सुबह की नियमित मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्हें चक्कर आने और कमजोरी महसूस होने की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री को फिलहाल मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।

अस्पताल की ओर से आधिकारिक बयान

अपोलो हॉस्पिटल की प्रेस रिलीज में बताया गया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन को अचानक कमजोरी महसूस हुई थी। उन्होंने खुद असहजता जताई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है। अस्पताल ने फिलहाल किसी गंभीर मेडिकल कंडीशन से इनकार किया है लेकिन ऐहतियात के तौर पर उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा।

भाई के निधन के बाद तनाव में थे मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि बीते शनिवार यानी 19 जुलाई को एमके स्टालिन के बड़े भाई एमके मुथु का निधन हुआ था। 77 वर्षीय मुथु उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उनके निधन से स्टालिन को गहरा सदमा लगा। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके भाई ने माता-पिता की तरह उनका ध्यान रखा और उनका जाना एक निजी त्रासदी की तरह है।

एमके मुथु का तमिल सिनेमा से रहा जुड़ाव

एमके मुथु, एम करुणानिधि के सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता और पार्श्व गायक काम किया था। 1970 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया। हालांकि बाद में वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गए। अपने अंतिम दिनों में वे सार्वजनिक जीवन से लगभग पूरी तरह अलग थे।

जहां करुणानिधि के अन्य बेटे एमके स्टालिन और एमके अज़गिरी राजनीति में सक्रिय रहे, वहीं एमके मुथु राजनीति से लगभग दूर ही रहे। उनकी सार्वजनिक छवि एक कलाकार और शांत व्यक्ति की रही है। उनके निधन पर तमिलनाडु के राजनीतिक और सिनेमा जगत से कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया।

एमके स्टालिन का जन्म 1 मार्च 1953 को चेन्नई में हुआ। वे तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके एम करुणानिधि और उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्मल के पुत्र हैं। उनका नाम सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन से प्रेरित होकर रखा गया था, जिनका निधन उनके जन्म के कुछ दिनों बाद हुआ था।

Leave a comment