गश्त करते हुए टीम को सूचना मिली कि डिम्पल व रवि ट्रक में सामान लेकर बिहार, झारखंड, कोलकाता जाते हैं। आते हुए झारखंड से चूरा पोस्त खरीद कर पंजाब में सप्लाई करते हैं। आज भी दोनों ट्रक में चूरा पोस्त लेकर कुरुक्षेत्र से होते हुए गोबिंदगढ़ (पंजाब) जाएंगे।
पुलिस जब गस्त कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली की डिंपल व रवि ट्रक में सामान लेककर बिहार झारखंड कोलकाता जाते हैं | झारखण्ड से चूरापोस्त की खरीद करते थे और पंजाब में उसकी सप्लाई करते थे | जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उमरी चौक के नजदीक में नाकाबंदी की और शक के आधार पर ही करनाल की तरफ से आते हुए ट्रक को रुकवाया और फिर उसकी पूछताछ चालु की | पुलिसकर्मियो ने फिर ट्रक की तलाशी शुरू की तो उसमे 21 किलो 500 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया | पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया |
आरोपी को लिया रिमांड पर
ट्रक ड्राइवर जिसका नाम डिंपल है उसको पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर ले लिया हैं। इसके साथ रवि कुमार को जो की यमुनानगर का रहने वाला हैं उसको भी जेल भेज दिया गया हैं। अब पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड को चेक कर रही है | दोनों ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं क्लीनर रवि कुमार वासी रादौर जिला यमुनानगर को जेल भेज दिया। पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।