Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कर रही गुटबाजी, हरियाणा की सियासत में आया भूचाल, किरण चौधरी ने लगाया जान से मारने का आरोप

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कर रही गुटबाजी, हरियाणा की सियासत में आया भूचाल, किरण चौधरी ने लगाया जान से मारने का आरोप
Last Updated: 20 मई 2024

कांग्रेस नेता किरण चौधरी के एक बयान से हरियाणा की सियासत में हलचल पैदा हो गई। किरण ने आरोप लगाया है कि मुझे और श्रुति को जान से मरने के लिए सियासी तौर पर साजिश रची जा रही हैं।

भिवानी: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी में नेताओं के बीच गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने उन्हें अनदेखी और राजनीति तौर पर उनका करियर खत्म करते हुए जान से मारने का आरोप लगाकर हरियाणा कांग्रेस की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने साफ-साफ कहां कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी दीपक कुमार बाबरिया और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह यहां आए लेकिन मगर मुझे किसी ने भी इस बात की सूचना नहीं दी।

मेरी बेइज्जती की जा रही है - किरण

कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए बताया कि मैनें पांच बार जिस विधानसभा से चुनाव जीते है, वहां पार्टी के नेताओ के द्वारा बैठक की जाती है, लेकिन मुझे इस बात की कोई सूचना नहीं दी जाती। पार्टी उम्मीदवार राव दान सिंह को दो-तीन दिन में मैंने कई बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने एक बार भी मेरा फोन नहीं उठाया। ऐसे में यह एक तरफ से मेरी बेइज्जती ही कर रहे है। हमारे बारे में सोचते हैं कि इन्हें जान से मार दो ताकि इनका राजनीतिक सफर यही समाप्त हो जाए।

जनता मारेगी तो खुशी से मरेंगे

किरण चौधरी ने कहां कि पार्टी सभी नेता और कार्यकर्त्ता एक होकर चलते और एक मंच पर आते तो जनता के बीच एकता का संदेश जाता। लेकिन पता नहीं ऐसा करके क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहां कि हमें यदि जनता मारेगी तो हम खुशी से मरेंगे किसी औरों के मारने से कभी मरने वाले नहीं हैं। किरण चौधरी ने इससे पहले बेटी श्रुति की टिकट कटने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर षड्यंत्र रचने का इशारो में आरोप लगाया था।

मैं पार्टी के लिए पूरी तरह समर्पित हूं - किरण चौधरी

किरण चौधरी सिरसा में चुनाव का प्रचार कर भिवानी में अपने आवास पर पहुंची। यहां आने के बाद वह पत्रकारों से बात करते हुए खुलकर बोली और कुछ नेताओं पर गंभीर साजिश रचने का आरोप भी लगाया। पूर्व मंत्री ने कहां कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कुमारी सैलजा को लोगों का भारी समर्थन और प्यार मिल रहा है। मैं पार्टी के लिए हमेशा समर्पित सिपाही की तरह काम करती हूं। प्रत्याशी दान सिंह ने कहां तो तोशाम में दो दफ्तर खुलवाए और उनके समर्थन में खुलकर आवाज भी उठाई।

Leave a comment
 

Latest News