बर्फ में मिला महिला का शव दबा, बर्फ की चट्टान टूटने से 6 लोग दबे

बर्फ में मिला महिला का शव दबा, बर्फ की चट्टान टूटने से 6 लोग दबे
Last Updated: 22 जून 2023

हेमकुंड साहिब जिसे सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ में से एक माना जाता हैं उसके रूट पर रविवार को एक बर्फ की चट्टान टूट कर गिरी। यह घटना हेमकुंड साहिब से एक किलोमीटर पहले अटलकोटी में हुई। जहां ग्लेशियर के टुकड़े के  टूटने के कारण 6 श्रद्धालु उसमें फंस गए और काफी प्रयासों के बाद भी बाहर नहीं निकल पाए और ये सभी श्रद्धालु दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

 

इन 6 में से 5 लोगों को SDRF की टीम ने घंटो के प्रयास के बाद बचा लिया । SDRF और ITBP के जवानों ने पूरी रात भर एक लापता महिला की तलाश की, लेकिन आखिर में भी उन्हें किसी प्रकार भी सफलता नहीं मिली । SDRF की टीम ने सोमवार सुबह जब दुबारा तलाश चालू की तो उन्हें बर्फ में दबा हुआ महिला का शव बरामद हुआ।

अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग कर चुके दर्शन

उत्तराखंड के इस तीर्थ में 4 जून तक कुल 8,551 लोग दर्शन कर चुके हैं। यह पर्यटन का आंकड़ा उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने जारी किया हैं। वहीं चारधाम यात्रा में यह कुल आंकड़ा 20 लाख को पार कर चूका है। अभी करीब 20 लाख से भी ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जिन्हें अभी तक भी अपनी यात्रा का इंतजार है और वे दर्शन के लिए वेटिंग में ही हैं।

Leave a comment