बीकानेर से जोधपुर और जयपुर के लिए संचालित रोडवेज की वोल्वो बस सेवा सप्ताहभर से बंद हैं। वॉल्वो बस का अवागमन अचानक बंद होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। डीलक्स सेवा के तहत बीकानेर-जोधपुर-बीकानेर और बीकानेर-जयपुर-बीकानेर वॉल्वो बस का संचालन हो रहा था। इसमें यात्री भार भी अच्छा रहने लगा था।
बिना किसी कारण के बस का संचालन रोकने से निजी बस ऑपरेटरों को मौज हो गई है। रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को मजबूरी में निजी बसों में यात्रा करना पड़ रहा है।बीकानेर से जोधपुर सुबह 5.25 बजे और जयपुर के लिए सुबह 5 बजे वॉल्वो बस केन्द्रीय बस स्टैण्ड बीकानेर से रवाना होती है।
रोजाना सुबह 5 बजे यात्री बस स्टैण्ड पहुंचते है, लेकिन बस रद्द होने की सूचना पाकर निराश हो जाते है। रोडवेज का स्थानीय प्रशासन बस का संचालन रद्द करने का कोई कारण भी नहीं बता रहा। वह बस सेवा जयपुर के डीलक्स डिपो से संचालित होने और वहां से रद्द की जाने की बात कहते है।
यात्रिययों की भीड़ बढ़ते ही बसें बंद
जोधपुर एवं जयपुर के लिए कुछ समय पहले ही दोनों वॉल्वो बसें शुरू की गई थी। यात्रियों तक इनकी जानकारी पहुंचते ही दोनों ही बसों में यात्री भार रहने लगा था। शुरू में रोडवेज ने मरम्मत के नाम पर बीच-बीच में बसों का संचालन रद्द किया। बाद में अब एक सप्ताह से पूरी तरह बसों का संचालन बंद है।
रोडवेज के ही कार्मिक इसका कारण निजी बस ऑपरेटरों का बसों का संचालन बंद करने का दबाव होना बता रहा है। असल में सुबह के समय कई बड़े निजी बस ऑपरेटर्स की बसें दोनों प्रमुख शहरों के लिए बीकानेर से रवाना होती है। रोडवेज की वोल्वो शुरू होने के बाद इनकी बसों को यात्री नहीं मिल रहे थे। बसों का अभाव, मरम्मत के लिए रोकी।
रोडवेज सूत्रों का कहना है कि डिपों में डीलक्स बसों का अभाव है। ऐसे में बीकानेर से जोधपुर एवं जयपुर चलने वाली वॉल्वो बसों को निरस्त किया है। वोल्वो बसों की मरम्मत के बाद सप्ताहभर में बसों को फिर शुरू कर दिया जाएगा।
यह है बसों का टाइमिंग
जोधपुर वॉल्वो:- बीकानेर से जोधपुर सुबह 5.25 बजे केन्द्रीय बस स्टैंड से रवाना होकर साढ़े दस बजे जोधपुर पहुंचती है। वहीं शाम को जोधपुर से सवा पांच बजे रवाना होकर साढ़े दस बजे तक बीकानेर आती है।