JRI क्रिकेट क्लब के क्रिकेटर शोएब खान ने विश्व कप क्वालीफायर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा । शोएब खान ओमान की तरफ से खेल रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक भी उन्होंने बनाया। ओमान की टीम ने 116 रन के स्कोर पर ही छह विकेट गंवा दिये | लेकिन इसके बाद सूरज और शोएब खान ने ओमान के सातवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 221-9 का एक शानदार स्कोर बनाया | शोएब ने लगातार तीन गेंदों पर 14 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया |
यूएई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शोएब को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। रतलाम जैसे छोटे शहर से आने वाले, शोएब खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर और राज्य का नाम रोशन किया। शोएब के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ओमान टीम ने इस विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टॉप की 6 वर्ल्ड कप के क्वालीफाई करने वाली टीमों में ओमान का नाम शामिल करवाया |
शोएब की कहानी
रतलाम में शोएब के पूर्व मैनेजर लोकपाल सिंह सिसौदिया ने विश्व कप क्वालीफायर में शोएब खान के प्रदर्शन के बारे में कुछ जानकारी दी। कोच सिसौदिया ने कहा कि शोएब शुरू से ही मेहनती थे और काम के सिलसिले में ओमान जाने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा। उसी का परिणाम हैं की आज विश्व कप के प्रारंभिक दौर में उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में शोएब ने एक और अर्धशतक लगाया। वेस्टइंडीज के शानदार गेंदबाजी आक्रमण को मात देकर शोएब ने अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन गेम खेला |