Jammu-Kashmir: कश्मीर में BJP विधायक दल की बैठक संपन्न, सुनील कुमार शर्मा बने दल के नेता, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

Jammu-Kashmir: कश्मीर में BJP विधायक दल की बैठक संपन्न, सुनील कुमार शर्मा बने दल के नेता, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
Last Updated: 2 दिन पहले

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रदर्शन के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मंत्री और महासचिव सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। बैठक में तय की गई रणनीति के अनुसार, भाजपा जम्मू की आवाज बनकर जनहित के मुद्दों को विधानसभा के अंदर और बाहर उठाएगी।

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में मजबूत होकर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री और महासचिव सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। भाजपा जम्मू की आवाज बनकर जनहित के मुद्दों को लेकर उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को जोरशोर से घेरेगी।

भाजपा के विधायक विधानसभा सत्र में सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस को उसके लोकलुभावन चुनाव वादों पर घेरने का काम करेंगे। यह रणनीति विधायक दल की बैठक और इससे पहले श्रीनगर में प्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में तय की गई।

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में सशक्त विपक्ष की रणनीति की तैयार

श्रीनगर में विधानसभा सत्र से एक दिन पहले हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मंत्री सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही सुनील शर्मा विधानसभा में विपक्ष के नेता भी होंगे।

विधायक दल के नेता का चुनाव पार्टी हाइकमान द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव जम्मू कश्मीर भाजपा प्रभारी तरुण चुग की देखरेख में किया गया। इस बैठक में भाजपा के सभी 28 विधायकों ने भाग लिया।

भाजपा विधायकों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जम्मू संभाग से 29 सीटें जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की है। हालांकि, जम्मू जिले के नगरोटा से विधायक देवेन्द्र सिंह राणा के निधन के बाद अब विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या 28 रह गई है।

बैठक में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य के साथ-साथ उन मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिन्हें विधानसभा में उठाया जाएगा। सभी भाजपा विधायक शनिवार को श्रीनगर में होने वाले विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए रवाना हुए।

 

Leave a comment