Puri Jagnnath: श्री जगन्नाथ मंदिर में मुख्य प्रशासक के रूप में IAS अरविंद पाधी, सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी

Puri Jagnnath: श्री जगन्नाथ मंदिर में मुख्य प्रशासक के रूप में IAS अरविंद पाधी, सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी
Last Updated: 12 जुलाई 2024

ओडिशा में विश्व प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ मंदिर के नए मुख्य प्रशासक के रूप में अरविंद पाधी को नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद नए दिशा - निर्देश जारी किए हैं।

Odisha News: ओडिशा में राज्य सरकार ने IAS अधिकारी अरविंद कुमार पाधी को श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है जो कि, वरिष्ठ IAS अधिकारी वी.वी. यादव की जगह नियुक्त किया गया।

इस दौरान विधि विभाग ने श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1954 की धारा -19 को लागू करते हुए गुरूवार को अधिसूचना जारी कर पाधी की कार्यभार सौंपा। पुरी जगन्नाथ मंदिर के नए मुख्य प्रशासक का पदभार संभालते ही अरविंद पाधी ने शुक्रवार यानि 12 जुलाई को नए निर्देश जारी किए हैं।

जगन्नाथ प्रशासन के नए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद कुमार पाधी ने मुख्य प्रशासन के रूप में नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि, यात्रा के दौरान गैर-सेवादार रथ के ऊपर मोबाइल फोन इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इस तरह के अभद्र व्यवहार करने पर लोगों के खिलाफ सख्त अक्रियण लिया जाएगा।

आदेशानुसार सेवा से जुड़ा ना होने वाले कोई भी श्रद्धालु रथ के ऊपर नहीं चढ़ेगा। इसके लिए प्रशासन सभी सेवादारों का सहयोग चाहते हैं। साथ ही उम्मीद है कि वे सभी हमारा सहयोग करेंगे। ताकि हमारी संस्कृति पर को लेकर कोई निंदा न हो।

रथयात्रा में किया था अभद्र व्यवहार

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों यानि 7 जुलाई को रथ यात्रा उत्सव के दौरान भगवान बलभद्र की मूर्ति गिरने से 12 सेवक घायल हो गये थे। इस घटना को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने यादव की अनुपस्थिति को लेकर काफी आलोचना व्यक्त की है। जिसके बाद उन्हें कार्यभार से हटाने का निर्णय लिया गया। बता दें कि इस पहले भी अरविंद पाधी जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक के रूप में कार्य कर चुकें हैं। 

 

Leave a comment
 

Latest News