Usha Chilukuri Vance: कॉलेज में हुआ प्यार, हिन्दू रीती-रिवाजों से रचाई शादी और भारत से है खास कनेक्शन, जानें कौन हैं ट्रंप के आगामी उपराष्ट्रपति

Usha Chilukuri Vance: कॉलेज में हुआ प्यार, हिन्दू रीती-रिवाजों से रचाई शादी और भारत से है खास कनेक्शन, जानें कौन हैं ट्रंप के आगामी उपराष्ट्रपति
Last Updated: 16 जुलाई 2024

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित किया है। ट्रंप ने इस पद के लिए जेडी वेंस को को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि जेडी वेंस की पत्नी 'उषा चिलुकुरी वेंस' भारतीय मूल की हैं।

New Delhi: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के लिए अपने उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ट्रंप ने ट्रंप ने जेडी वेंस के नाम का एलान करते हुए कहा कि लंबे मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है कि यूनाइटेड स्टेट्स के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ग्रेट स्टेट ऑफ ओहियो के सीनेटर 'जेडी वेंस' हैं।

बता दें कि जेडी वेंस का भारत से कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं। साथ ही बताया जाता है कि जेडी वेंस की पत्नी उषा का भारतीय मूल्यों और संस्कृति से खास गहरा कनेक्शन है।

 कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस

मिली जानकारी के अनुसार, आगामी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारतीय मूल की वकील 'उषा चिलुकुरी वेंस' से शादी की है। उषा वेंस का जन्म 1986 में हुआ था और उनके बचपन का नाम चिलुकुरी है। जिस वजह से उन्हें उषा चिलुकुरी भी कहा जाता है। बताया जा रहा है कि ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस की पत्नी उषा सैन फ्रांसिस्को की एक हाई प्रोफेशनल लॉ फर्म में कॉर्पोरेट वकील रही हैं।

उषा वेंस ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन जी. रॉबर्ट्स जूनियर और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ब्रेट कवना के साथ भी काफी समय तक काम किया है। उन्होंने क़ानूनी क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित करियर बनाया है। उषा ने येल और कैम्ब्रिज से अपनी लॉ की डिग्री हासिल की है। उषा के माता पिता अमेरिका में प्रवासी भारतीय हैं और दोनों प्रोफेसर के पद पर हैं।

दोनों का प्यार से शादी तक का सफर

न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, जेडी वेंस और उषा वेंस की येल लॉ कॉलेज में एक-दूसरे से मुलाकात हुई थी। यहीं पर रहते इन दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती से दोनों में प्यार हो गया। बताया कि कई सालों तक उन्होंने एक-दूसरे को डेट किया।

उसके बाद दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला लिया। सन 2014 में दोनों ने केंटकी में शादी की थी। जहां दोनों ने एक अलग समारोह में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई थी। फ़िलहाल दोनों के तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम इवान (6 वर्ष) और विवेक (4 वर्ष) है और दो वर्षीय बेटी मीराबेल है।

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News