विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी की टीम ने 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो इस लीग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। जवाब में आरसीबी की टीम 213 रन ही बना सकी और 12 रनों से मुकाबला हार गई।
जॉर्जिया वॉल ने किया कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपने इरादे शुरू से ही स्पष्ट कर दिए थे। जॉर्जिया वॉल और ग्रेस हैरिस ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए मात्र सात ओवरों में 77 रन जोड़ दिए। हैरिस ने 39 रन बनाए और अपनी पारी में सात चौके व एक छक्का जड़ा। हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं।
इसके बाद किरण नवगिरे ने 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को और मजबूती दी। वहीं, जॉर्जिया वॉल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और महज 54 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए। वह शतक से मात्र एक रन दूर रह गईं, लेकिन उनकी विस्फोटक पारी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
आरसीबी की संघर्षपूर्ण पारी
226 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मंधाना महज चार रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि, इसके बाद एस मेघना (27 रन, 12 गेंद) और एलिस पेरी (28 रन, 15 गेंद) ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं। ऋचा घोष ने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 33 गेंदों में 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे।
लेकिन उनके आउट होने के बाद आरसीबी का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। कनिका आहूजा (8 रन), जॉर्जिया वारेहम (17 रन), चार्ली डीन (9 रन), स्नेह राणा (26 रन) और रेणुका सिंह (1 रन) बड़ा योगदान देने में नाकाम रहे।