Bam Bam Bhole Teaser: होली के रंग में रंगे सलमान, ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ का टीजर जारी

🎧 Listen in Audio
0:00

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। वहीं अब होली के मौके पर ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ का टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है और दर्शक इसकी हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। जहां मेकर्स पहले ही फिल्म का धमाकेदार टीजर और रोमांटिक सॉन्ग ‘जोहराजबीं’ रिलीज कर चुके थे, वहीं अब होली के मौके पर ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ का टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। गाने के इस टीजर में जबरदस्त एनर्जी, होली का रंग और सलमान खान का दमदार स्वैग देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

होली स्पेशल सॉन्ग ‘बम बम भोले’ का धमाकेदार टीजर

होली के रंग और जोश से भरपूर इस गाने के टीजर में रंगों से सराबोर लोग मस्ती में झूमते दिख रहे हैं। सलमान खान की एंट्री पिंक शर्ट में होती है, जो इस गाने में अलग ही चार्म जोड़ रही है। ‘बम बम भोले’ गाने में जबरदस्त एनर्जी और फेस्टिवल वाइब्स देखने को मिल रही हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

कब रिलीज होगा पूरा गाना?

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ‘बम बम भोले’ के टीजर को शेयर करते हुए इसके फुल सॉन्ग की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। यह गाना 11 मार्च को दोपहर 1:11 बजे रिलीज होगा। ‘बम बम भोले’ को शान, देव नेगी और अंतरा मिश्रा ने अपनी शानदार आवाज दी है। इस गाने के बोल समीर ने लिखे हैं, जबकि दिनेश मास्टर ने इसे कोरियोग्राफ किया है। होली पर इस एनर्जेटिक ट्रैक के रिलीज होते ही यह म्यूजिक चार्ट्स पर धमाल मचाने को तैयार है।

फिल्म ‘सिकंदर’ के गानों ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। हालांकि, अब तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन गानों और टीजर के जरिए फिल्म का बज लगातार बढ़ाया जा रहा है। अब फैंस को 11 मार्च का बेसब्री से इंतजार है, जब सलमान खान का यह होली स्पेशल गाना ‘बम बम भोले’ पूरी तरह से रिलीज होगा।

Leave a comment