योगी सरकार ने कर्मचारियों का DA 53% से बढ़ाकर 55% किया है। मई 2025 में एरियर समेत बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा, जिससे लाखों कर्मियों की सैलरी में इजाफा होगा।
DA Hike Update: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब कर्मचारियों को 55% DA मिलेगा, जो पहले 53% था। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी, जबकि इसका भुगतान अप्रैल महीने के वेतन के साथ मई 2025 में किया जाएगा।
CM Yogi ने की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि मानती है। यह निर्णय केवल नियमित सरकारी कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सहायता प्राप्त शिक्षण और तकनीकी संस्थानों के नियमित कर्मचारियों, नगरीय निकायों के कर्मियों, एड-हॉक कर्मचारियों और UGC वेतनमान पर काम करने वाले कर्मियों पर भी लागू होगा। कुल मिलाकर करीब 16 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।
मई में मिलेगा एरियर, ₹300 करोड़ का वित्तीय भार
नए DA के अनुसार अप्रैल 2025 का वेतन मई में दिया जाएगा, जिसमें बढ़ा हुआ भत्ता शामिल होगा। इसके अलावा, जनवरी से अप्रैल तक का एरियर भी मई में एक साथ मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे राज्य सरकार पर मई महीने में करीब ₹107 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा, जबकि एरियर की वजह से ₹193 करोड़ का और भार बढ़ेगा।
₹18,000 बेसिक सैलरी वालों को कितना फायदा?
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18,000 है, तो:
53% DA पर = ₹9,540
55% DA पर = ₹9,900
Difference = ₹360 प्रति माह
इसी तरह ₹50,000 बेसिक वेतन वाले कर्मचारी को पहले ₹26,500 DA मिलता था, जो अब बढ़कर ₹27,500 हो जाएगा। यानी ₹1,000 की सीधी बढ़ोतरी।
केंद्र सरकार के बाद राज्य ने भी उठाया कदम
हाल ही में केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 2% DA और DR (Dearness Relief) बढ़ाने की घोषणा की थी। परंपरा के अनुसार, राज्य सरकारें भी केंद्र के बाद इस निर्णय को अपनाती हैं। यूपी सरकार ने उसी क्रम में यह राहत दी है।
महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) क्या है?
महंगाई भत्ता (DA) सक्रिय कर्मचारियों को मिलने वाली वह राशि है जो महंगाई की मार से राहत देने के लिए बेसिक सैलरी के साथ दी जाती है। वहीं, महंगाई राहत (DR) रिटायर्ड कर्मचारियों को दी जाती है, ताकि उनके पेंशन में भी महंगाई का असर कम हो।