कोलकाता एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे CISF के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी। जवान ऑफिसर के गर्दन में गोली लगने से उनकी मृत्यु हो गई।
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान ने गुरुवार (28 मार्च) को कथित तौर पर खुद को गोली मार सुसाइड कर लिया। अधिकारीयों ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि वह ड्यूटी के दौरान एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के बाहर तैनात था।
सर्विस राइफल से मारी गोली
पुलिस ने subkuz.com की टीम को बताया कि 25 वर्षीय जवान तेलंगाना का रहने वाला था। जिसने कथित तौर पर सुबह करीब 5.15 बजे अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली। एयरपोर्ट के गेट नं. 5 के पास जब गोलियों की आवाज सुनाई दी तो स्थानीय लोगों ने जाकर देखा। साथ ही वहां ड्यूटी के दौरान तैनात CISF के अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे। गोली लगने के बाद जवान लहूलुहान पड़ा था जिसे तुरंत नजदीकी आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, चिकित्सक अधिकारी ने बताया कि गंभीर हालत में जवान को अस्पताल लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उस जवान ने दम तोड़ दिया। पुलिस कमिश्नर और CISF अधिकारी ने जवान द्वारा सुसाइड किए जाने का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। जांच के तौर पर उस जवान का घर तेलंगाना में हैं। बताया कि इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अभी इस मामले की जांच जारी।