छत्तीसगढ़: राजनांदगांव की लोकसभा सीट से संतोष पांडेय ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री साय की मौजूदगी में भरा पर्चा

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव की लोकसभा सीट से संतोष पांडेय ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री साय की मौजूदगी में भरा पर्चा
Last Updated: 04 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी संतोष पांडेय ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने अपना नामांंकन दाखिल किया। उस समय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai), प्रदेशाध्यक्ष नितिन नबीन, डिप्टी सीएम अरुण साव विजय शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। वहां, सभी की मौजूदगी में सीएम साय ने कहा कि संतोष पांडेय लोकसभा चुनाव में संपूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे।

सीएम ने आम सभा में क्या कहा

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, सीएम साय ने उम्मीदवार के नामांकन से पहले शिवनाथ वाटिका में आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर आकस्मिक निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पांच साल पहले मौका दिया था, लेकिन कांग्रेस ने इन पांच सालों में राज्य को लूट लिया।

छत्तीसगढ़ की आम जनता को धोखा दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी केवल गाली देना जानते है। बताया कि दो दिन पहले राजनांदगांव में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की बात कही गई।

बीजेपी ने मोदी की गारंटी के कार्य को पूरा किया

सीएम ने कहा कि बीते इन तीन माह में ही बीजेपी ने मोदी की गारंटी का कार्य किया कर लिया है। प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों प्रयास कर रही है। जिसे देख कर कांग्रेसियों की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। इसलिए बीजेपी के खिलाफ गलत बाते कर रहें हैं।

बताया जा रहा है कि सभा को डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा और किरण देव ने भी संबोधित किया। जिसके बाद शहर में नामांकन रैली भी निकाली गई है। बतादें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान होंगे।

Leave a comment