BR Ambedkar Row: अंबेडकर मुद्दे पर सियासत तेज, मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर बोला हमला, कहा - 'दोनों में कोई फर्क नहीं'

BR Ambedkar Row: अंबेडकर मुद्दे पर सियासत तेज, मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर बोला हमला, कहा - 'दोनों में कोई फर्क नहीं'
Last Updated: 12 घंटा पहले

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, "सच्चाई ये है कि बाबा साहेब अंबेडकर सहित बहुजन समाज के महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों को असल सम्मान और आदर केवल बीएसपी की सरकार में ही प्राप्त हुआ।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अन्य सरकारों के समय इन महान हस्तियों को उचित सम्मान नहीं मिला, जबकि उनकी सरकार में इनका आदर किया गया और उनके योगदान को सही तरीके से स्वीकार किया गया।

Mayawati on BR Ambedkar Row: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, और इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दोनों प्रमुख दलों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है, जबकि उनके योगदान को नकारने की कोशिश की जा रही है।

मायावती का आरोप

मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अनादर किया गया है, जिसको लेकर पूरे देश में भारी आक्रोश है। लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस का उतावलापन केवल स्वार्थी राजनीति का हिस्सा है। इन दोनों पार्टियों ने बाबा साहेब के संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाया है और अब ये दोनों दल मिलकर बीएसपी को नुकसान पहुँचाने के षड्यंत्र में जुटे हुए हैं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी ने बाबा साहेब के अनुयायियों के वोट के लिए उनकी उपेक्षा की है।

बीएसपी की सरकार में मिला असली सम्मान: मायावती

मायावती ने आगे कहा, "वास्तव में बाबा साहेब और बहुजन समाज के अन्य महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को असल सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही प्राप्त हुआ। इन जातिवादी पार्टियों को यह सम्मान हजम नहीं हो रहा है। खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने नए जिलों, संस्थाओं और जनहित योजनाओं के नाम बदलने के जरिए बाबा साहेब के योगदान को नकारने की कोशिश की है।"

मायावती का 24 दिसंबर को आंदोलन का ऐलान

मायावती ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह का बयान महापुरुषों का अपमान करने वाला है, जो पूरे देश में लोगों को आक्रोशित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे बाबा साहेब के अनुयायियों के दिलों को गहरी ठेस पहुँची है और इस बयान के खिलाफ पूरे देश में एकजुटता दिखाई दे रही है।

Leave a comment