बिहार: फ़ूड प्वाइजनिंग; ठेले वाली चाट खाने से 50 लोगों की हालत गंभीर

बिहार: फ़ूड प्वाइजनिंग; ठेले वाली चाट खाने से 50 लोगों की हालत गंभीर
Last Updated: 27 फरवरी 2024

बिहार: फ़ूड प्वाइजनिंग; ठेले वाली चाट खाने से 50 लोगों की हालत गंभीर

बिहार के डेरनी थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव में रविवार (25 फरवरी) की शाम ठेला पर बिक रही चाट (छोला भटोरे) खाने से लगभग 50 बीमार हो गए। आसपास के लोगों ने सभी बीमार लोगों को निजी चिकित्सालयों और दरियापुर सीएचसी लेकर गए। तथा जिन पर फूड प्वाइजनिंग का असर कम था उन्हें गांव में ही दवा आदि देकर इलाज कर दिया। चिकित्सक ने बताया की फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है. इस मामले की सूचना डेरनी थाना पुलिस को भी दी गई।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार गांव का युवक विश्वंभरपुर गांव में फेरी लगाकर ठेला पर चाट (छोला भटोरे) बेचता है. वह रविवार की शाम चाट छोला बेचने विश्वंभरपुर गांव के महामाया स्थान और नयका टोला में पहुंचा तो उसके ठेले पर कई लोगों ने चाट छोला खाया। जिसमें कई बच्चे, महिलाएं और युवक शामिल थे. रात आठ- नौ बजे अचानक कुछ लोगों को सिर दर्द, मिचली, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई।

सुचना के बाद अलर्ट हुई मेडिकल टीम

जानकारी के अनुसार डेरनी के विश्वंभरपुर गांव में फूड प्वाइजनिंग के कारण लगभग 50 लाेगों के बीमार हो गए. इस मामले की सूचना मिलने के बाद दरियापुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में सारी मेडिकल टीम अलर्ट हो गई। इस टीम में डॉ अजीत कुमार शर्मा, डॉ शबीर अहमद, डॉ. घनश्याम कुमार सैनी, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. राजीव चौधरी के साथ अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए थे।

बताया कि सूचना मिलने के बाद एसडीएम (Sub Divisional Magistrate) निशांत विवेक और एसडीपीओ (Sub-divisional police officer) नवल किशोर भी अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों के उपचार एवं राहत का जायजा लिया। चिकित्सक ने बताया कि सभी लोगों की स्थिति अब सामान्य हैं।

फ़ूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोग

जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में चंदा देवी (35 वर्ष), जूली (08 वर्ष), शिवानी (06वर्ष), रितिक कुमार (03 वर्ष), पूनम कुमारी (24 वर्ष), पूजा कुमारी (20 वर्ष), सुनीता (11 वर्ष), अंशु कुमारी (14 वर्ष), रेखा देवी (29 वर्ष), मानतीं देवी  (55वर्ष), सीमा देवी (30 वर्ष), अजय कुमार (23 वर्ष), अंकुश  (13 माह), हिमांशु कुमार (03 वर्ष) और शिवम कुमार (07 वर्ष) शामिल हैं।

खाद्य संरक्षा अधिकारी ने लिया चाट का सैंपल

जानकारी के अनुसार दरियापुर के विशंभरपुर में रविवार की शाम ठेले पर बिक रही चाट खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने ठेला संचालन गुड्डू कुमार के बचे हुए छोले (चना) भटोरे सहित अन्य सामग्री को जब्त कर लिया था। जिलाधिकारी अमन समीर और सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलार के निर्देश पर खाद्य संरक्षा अधिकारी नारायण राम ने पका छोला, चना, भटोरे और भुजा का सैंपल लिया और संयुक्त खाद एवं औषधि प्रयोगशाला पटना में जांच के लिए भेजा गया।

 

Leave a comment