गाजियाबाद: यूपी पुलिस की परीक्षा के दौरान एक युवक गिरफ्तार, दोस्त के स्थान पर दे रहा था एग्जाम
उत्तर प्रदेश पुलिस के रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक (Radio Cadre Chief Operator), सहायक परिचालक (Radio assistant) और कर्मशाला कर्मचारी (Radio Cadre) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के दौरान मसूरी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक दिन पहले लखनऊ में अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे चुका था। तथा मंगलवार को अपनी बारी आने पर परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंचा था।
दोस्त निभा रहा था दोस्ती
Subkuz.com के पत्रकारों को प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर तैनात इंस्पेक्टर गिर्राज किशोर सिंह ने बताया कि गाजियाबाद स्थित भगवती इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में प्रधान परिचालक (Radio Cadre Chief Operator), सहायक परिचालक (Radio assistant) और कर्मशाला कर्मचारी (Radio Cadre) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।
केंद्र पर्यवेक्षक कशोर सिंह ने बताया की मंगलवार पहली पारी में सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा थी. इस दौरान परीक्षा में फिरोजाबाद के मठसैना का रहने वाला बलराम शामिल हुआ। जब वह परीक्षा दे रहा था उसी समय कंट्रोल रूम में कार्यरत दारोगा अजय चौहान ने फोन कर बताया कि बलराम ने पांच फरवरी को लखनऊ स्थित शुभम फाउंडेशन में अवधेश बनकर परीक्षा दी थी।
जानकारी के अनुसार केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा के दौरान उनके पास मेल आया है कि बलराम ने अवधेश के नाम पर परीक्षा दी थी. उसके बाद बलराम से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अवधेश उसका दोस्त है जो फिरोजाबाद में रहता है. अवधेश के कहने पर योजना बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके अवधेश के स्थान पर एक दिन पहले परीक्षा दी थी।
इंस्पेक्टर गिर्राज किशोर सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान हर परीक्षार्थी का Biometric किया जाता है. उसी दौरान वह पकड़ में आया। परीक्षा संचालक ने दोनों के खिलाफ मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरोपित बलराम को तो परीक्षा केंद्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अवधेश की तलाश जारी हैं।