Haryana: बालदवाला गांव में गिरी सेना की जैगुआर लड़ाकू विमान, इलाके में मचा हड़कंप, वायुसेना ने जांच के दिए निर्देश

🎧 Listen in Audio
0:00

हरियाणा के मोरनी में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ। पायलट सुरक्षित बच निकला। हादसे की जांच के आदेश जारी, विमान के टुकड़े दूर तक बिखरे मिले, गांव में दहशत।

Haryana: हरियाणा के मोरनी के पास बालदवाला गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ जब भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट अचानक क्रैश हो गया। विमान के गिरते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। हालांकि, पायलट ने समझदारी दिखाते हुए पैराशूट की मदद से खुद को सुरक्षित बचा लिया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

गिरते ही धमाके से कांप उठा इलाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेट क्रैश होते ही एक जोरदार धमाका हुआ और विमान के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए और तुरंत प्रशासन को सूचना दी। राहत की बात यह रही कि यह हादसा किसी रिहायशी इलाके में नहीं हुआ, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

वायुसेना ने दी जानकारी

भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि "जगुआर फाइटर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को किसी आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने के बाद सुरक्षित इजेक्ट कर लिया।"

जांच के आदेश जारी

हादसे के तुरंत बाद वायुसेना ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। विशेषज्ञों की टीम दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। सुरक्षा एजेंसियां भी यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हादसे की वजह से किसी तरह का और खतरा न पैदा हो।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीकी खराबी, मौसम की स्थिति या अन्य कारणों से ऐसे हादसे होते हैं। वायुसेना लगातार अपने विमानों की निगरानी और मेंटेनेंस में सुधार के प्रयास कर रही है।

Leave a comment