iPhone 16 Pro के New Modal की तस्वीरें आई सामने, स्मार्टफोन में मिलेंगे चार कलर ऑप्शन, देखें डिटेल्स

iPhone 16 Pro के New Modal की तस्वीरें आई सामने, स्मार्टफोन में मिलेंगे चार कलर ऑप्शन, देखें डिटेल्स
Last Updated: 20 अगस्त 2024

Apple अगले महीने अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस फोन को व्हाइट, ग्रे गोल्ड और ब्लैक जैसे रंगों में पेश किया जाएगा। वहीं, सूत्रों के अनुसार iPhone 16 Pro में iPhone 15 Pro के ब्लू टाइटेनियम कलर की जगह इस बार नया गोल्ड कलर देखने को मिलेगा।

Apple iPhone 16 Pro: एप्पल आईफोन 16 सीरीज को बाजार में लॉन्च करने के लिए जल्द ही तैयार हो रही है। इस स्मार्टफोन में चार अलग-अलग रंगों का विकल्प मिलने की संभावना है। वास्तव में, आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च से पहले ही इसकी कई जानकारियाँ लीक हो चुकी हैं। यह भी सुनने में रहा है कि इस स्मार्टफोन में एक नया गोल्ड कलर विकल्प भी शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन की और डिटेल्स के बारे में।

16 pro की डिटेल्स हुई लीक

हाल ही में टिप्स्टर Sonny Dickson (@SonnyDickson) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर iPhone 16 Pro की जानकारी लीक की है। इस लीक में फोन के रंगों की जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस नए फोन को व्हाइट, ग्रे गोल्ड और ब्लैक जैसे रंगों में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, सूत्रों के अनुसार, iPhone 16 Pro में iPhone 15 Pro के ब्लू टाइटेनियम कलर की जगह एक नया गोल्ड कलर देखने को मिलेगा।

धमाकेदार फीचर्स के साथ आएगा आईफोन 16 प्रो

आईफोन 16 प्रो में 3,577 mAh की दमदार बैटरी होने की संभावना है, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4,441 mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, आईफोन 16 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले प्रदान करने की योजना बनाई गई है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और आईफोन 16 प्रो तथा प्रो मैक्स में A18 प्रो चिप प्रोसेसर होने की संभावना जताई जा रही है।

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स

इसके अलावा, आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 40W की वायर्ड चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है। MagSafe तकनीक के माध्यम से 20W की वायरलेस चार्जिंग का समर्थन भी संभव है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एपल अपने iPhone 16 प्रो मॉडल को भारत में ही निर्मित करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, आईफोन 16 प्रो स्मार्टफोन्स के कैमरा सेटअप में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। रिपोर्टों के अनुसार, इस फोन को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

 

 

 

 

Leave a comment