Jhunjhunu: जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बीडीके हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश

Jhunjhunu: जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बीडीके हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश
subkuz.com
Last Updated: 18 जनवरी 2024

Jhunjhunu: जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बीडीके हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश

झुंझुनू डीएम चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया। पीएमओ कमलेश झाझड़िया ने पुरे अस्पताल का दौरा करवाया। जिला कलेक्टर ने एक घण्टे दौरान अस्पताल के कोने-कोने जायजा लिया। इस दौरान सीएमओ डॉ. राजकुमार डांगी भी कलेक्टर के साथ थे। 

कलेक्टर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण 

पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया ने जिला कलेक्टर को एक घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण करवाया। इस दौरान कलेक्टर ने वार्डो, ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर,एमसीएचसी विंग आदि का दौरा किया।  वार्ड में जाकर मरीज और उनके परिजनों से बात की। परिजनों ने बताया कि वार्डन मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते तथा कंबल मांगने पर मना कर देते है और शौचालयों कि भी नियमित साफ-सफाई नहीं होती है।  

जिला कलेक्टर ने  परिजनों कि शिकायत पर पीएमओ को जांच करवाने और शौचालय कि नियमित सफाई करवाने का आदेश दिया।  कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर  वार्ड और डिपार्टमेंट वाइज आवश्यकताओं की लिस्ट बनाए ताकि उन सुविधाओं की पूर्ति की जा सके। कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल रिलीफ सोसायटी में बहुत फंड है, उसको अस्पताल सुविधाओं में खर्च करने के निर्देश दिए। 

 

Leave a comment