मौसम अलर्ट : मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट, ठण्ड से नहीं मिलेगी राहत, छाएगा घना कोहरा
राजस्थान के कई जिलों में पड़ रही कड़ाके कि ठण्ड ने आम लोगो के जीवन को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग अभी एक अलर्ट जारी किया है कि आगामी 4-5 दिन उत्तरी और पश्चिमी भागो में घना कोहरा छाने कि संभावना है। शेखावाटी और आसपास के क्षेत्र में आने वाले 2-3 दिन में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। विजिबिलिटी 150 मीटर से भी कम हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, और हनुमागढ़ में 17 से 20 जनवरी तक घना कोहरा और शीत लहर चलने कि चेतावनी दी गई है। शेखावाटी क्षेत्र में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण ठण्ड से थोड़ी राहत मिली। सुबह से धूप में तेजी होने के तापमान में दो डिग्री कि बढ़ोतरी दर्ज की गई। शाम को उत्तरी हवाएं चलने के कारण हवा में नमी बढ़ गई जिससे आज सुबह घना कोहरा दर्ज किया।
चूरू में मंगलवार को बदलो की आवाजाही होने से दिन व रात के पारे में मामूली बढ़ोतरी हुई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री तथा न्यूनतम 2.4 डिग्री दर्ज किया गय। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जयपुर के लिए घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। बताया की आगामी एक सप्ताह तक कोहरे और शीत लहर के कारण ठण्ड से राहत नहीं मिलेगी।